Tuesday, April 1, 2025

CG Liquor Shops: शराब प्रेमियों को तगड़ा झटका… इस जिले के 10 शराब दुकानों का होगा स्थानांतरण, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

CG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगने वाला है। प्रशासन 10 शराब दुकानों का स्थानांतरण कर रही है। इस कदम का उद्देश्य उन क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री को रोकना है….

CG Liquor Shops: छत्तीसगढ़ में शराब उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। महासमुंद जिले के 10 शराब दुकानों को नए क्षेत्रों में स्थानांतरित की जाएगी। प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम का उद्देश्य उन क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री को रोकना है, जहां अब तक लाइसेंसी दुकानें नहीं थीं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा और संबंधित पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त हो गया, तो इन दुकानों को नई स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा।

नई आबकारी 2025-26 के तहत होगा कार्य

आबकारी नीति 2025-26 के तहत नई शराब दुकानें खोली जाएंगी और पुरानी दुकानों को उन क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां वर्तमान में कोई शराब दुकान नहीं है। इससे शराब की तस्करी व अन्य राज्यों से आने वाली शराब को रोकने में मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी। तत्संबंध में कलेक्टर को 1 अप्रैल 2025 से पहले आयुक्त आबकारी को प्रस्ताव भेजना होगा।

कलेक्टर ने लिया पत्र

इसके लिए महासमुंद कलेक्टर (आबकारी) ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर संबंधित पंचायतों से जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि कलेक्टर के प्रस्ताव के आधार पर आबकारी आयुक्त की सिफारिश के बाद सरकार की मंजूरी से प्रक्रिया पूरी होगी।

CG Liquor Shops: स्थानांतरित की जाने वाली दुकानें

प्रशासन द्वारा प्रस्तावित स्थानांतरण सूची के अनुसार, महासमुंद जिले की निम्नलिखित शराब दुकानों को नए क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा।

  1. बेमचा रोड महासमुंद → ग्राम बम्हनी
  2. झलप → ग्राम रायतुम
  3. कोमाखान → ग्राम खट्टी
  4. पिथौरा → ग्राम तेंदुकोना
  5. सरायपाली → ग्राम बिरकोल
  6. भंवरपुर → ग्राम बड़ेसाजापाली
  7. बसना → ग्राम बिरकोनी (महासमुंद)
  8. गढ़फुलझर → ग्राम तोषगांव (बसना)
  9. बागबाहरा (विदेशी मदिरा दुकान) → ग्राम आंवराडबरी (ब्लॉक बागबाहरा)
  10. सुवरमार (कम्पोजिट मदिरा दुकान) → ग्राम खम्हरिया (ब्लॉक बागबाहरा)

इन नामों से संचालित होंगी दुकानें

आंवराडबरी में स्थानांतरित विदेशी मदिरा दुकान को नया नाम “कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान आंवराडबरी” दिया जाएगा, जबकि अन्य सभी को “कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान” के रूप में संचालित किया जाएगा।

67 नई शराब दुकानें खुलेंगी

राज्य सरकार ने अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण के लिए 10% नई शराब दुकानें खोलने की मंजूरी दी है। इस फैसले के तहत, 67 नई देशी-विदेशी शराब दुकानें स्थापित की जाएंगी। जिला कलेक्टरों को इन दुकानों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक जांच के बाद आबकारी आयुक्त को भेजना होगा। इसके बाद राज्य सरकार की मंजूरी मिलने पर नई दुकानों का संचालन शुरू किया जाएगा।

CG Liquor Shops: प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या बढ़ेगी

2025-26 के लिए सरकार ने प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर नए प्रीमियम शराब दुकानों की स्थापना के लिए आबकारी आयुक्त को प्रस्ताव भेजेंगे, जिसके बाद सरकार की मंजूरी मिलने पर इनका संचालन किया जाएगा। वहीं, कम्पोजिट दुकानों (जहां देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब उपलब्ध होती है) की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related articles

Jeet