Monday, March 31, 2025

Cg liquor scandal: छत की पानी टंकी में भर रखी थी शराब, दंग रह गए आबकारी के अफसर, घर में ही बनाते और नल खोलकर पिलाते थे महुआ

Cg liquor scandal आबकारी विभाग ने तखतपुर और कोटा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर 131 लीटर महुआ शराब और 6960 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया।

बिलासपुर। Cg liquor scandal आबकारी विभाग ने तखतपुर और कोटा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर 131 लीटर महुआ शराब और 6960 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। ग्राम धूमा में एक बाथरूम के अंदर और ऊपर बनी पानी की टंकी में छुपाकर रखे गए 10 ड्रमों में महुआ लाहन बरामद हुआ, जो अवैध शराब निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान 6 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

Cg liquor scandal पुलिस को कर रहे थे गुमराह

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के मकसद से पानी की टंकी के अंदर शराब भर के रखी थी। यह से कई ड्रम में देसी शराब और महुआ बरामद किया गया है। यह सभी आदतन अपराधी है, जो काफी लंबे समय से अवैध शराब का धंधा करते आ रहे है। Cg liquor scandal इससे पहले भी कई मामलों में इन पर अपराध दर्ज है।

अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में रामचंद्र ध्रुव, आजू राम टेकाम, अजय भारद्वाज और प्रेमदास शामिल हैं, जिनके पास से कुल 131 लीटर शराब और हजारों किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। इसके अलावा, ग्राम अमने और जंगल के पास से भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध जांच जारी है।

Related articles

Jeet