Wednesday, December 11, 2024

Cg labour : महाराष्ट्र के ठेकेदार ने छत्तीसगढ़ के 32 मजदूरों को बनाया बंधक, खाना पीना बंद किया, इतनी ठंड में टीन शेड के नीचे सुलाया, जानिए कैसे खुला मामला, कहां हुई शिकायत

Cg labour मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बंधक बनाए गए मजदूरों के परिजनों ने मामले में ज्ञापन सौंपकर बंधकों को छुड़ाने की मांग की है

मोहला मानपुर। Cg labour नवगठित जिला मोहला मानपुर के 32 मजदूरों के महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बंधक बनाए गए मजदूरों के परिजनों ने मामले में ज्ञापन सौंपकर Cg labour बंधकों को छुड़ाने की मांग की है। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

Cg labour अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील में बंधक बनाया गया है। आरोप है कि नांदेड़ तहसील का ठेकेदार अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 32 मजदूरों को अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी के लिए लेकर गया था और अब उन्हें छत्तीसगढ़ वापस नहीं जाने दे रहा है।

Cg labour जबरन गन्ना तुडाई में लगाया

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को मिर्ची तोड़ने के काम के लिए ठेकेदार नांदेड़ तहसील लेकर गया था, Cg labour लेकिन अब उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है। यही नहीं, ठेकेदार मजदूरों से जबरन गन्ना तुड़ाई का काम भी करवा रहा है। Cg labour उन्हें गुलहल्ली गांव मेंहमेशा निगरानी में रखा जा रहा है।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

सर्दी में टीन शेड के नीचे रखा

Cg labour परिजनों ने बताया कि महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए मजदूरों को टीन शेड में रखा जा रहा है और उन्हें पर्याप्त खाना-पानी भी दिया जाता है। बंधक बनाए गए मजदूरों को परिवार से बात नहीं करने दे रहा है। Cg labour परिजनों के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ने मजदूरों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग कर रहा है।

चुपके से वीडियो बनाकर भेजा

परिजनों के मुताबिक महाराष्ट्र में ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए गए में से किसी ने बंधक मजदूरों को वीडियो भेजकर अपनी बात परिजनों तक पहुंचाने से सफल हुआ। Cg labour जिसके बाद मामले की शिकायत कलेक्ट्र कार्यालय तक पहुंचाई जा सकी है। मजदूरों के परिजनों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मजदूरों को लगातार छुड़ाने गुहार कर रहे हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets