Wednesday, April 2, 2025

Cg govt job : छत्तीसगढ़ में वन रक्षक की सीधी भर्ती शुरू, 10700 परीक्षार्थी शामिल

Cg govt job दुर्ग और बालोद जिलों से लगभग 1500 अभ्यर्थी प्रतिदिन परीक्षा में शामिल होंगे। वन विभाग ने शांति और सुरक्षा के लिए 200 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की है।

रायपुर। Cg govt job छत्तीसगढ़ में वन रक्षक के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें लगभग 10,700 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यह भर्ती 25 से 30 नवंबर तक चलेगी और शारीरिक दक्षता परीक्षण के तहत दौड़, गोला फेंक और लंबीकूद जैसे इवेंट्स होंगे।

Cg govt job 1500 अभ्यर्थी प्रतिदिन

Cg govt job परीक्षा जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद अग्रवाल मैदान में आयोजित की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से भर्ती प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। दुर्ग और बालोद जिलों से लगभग 1500 अभ्यर्थी प्रतिदिन परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : Raipur traffic police case : ई-चालान से बचने रायपुर के दो युवाओं ने गाड़ी की नंबर प्लेट में लिखे 8 को मार्कर से बनाया 9, फर्जी नंबर वाली गाड़ी जिसके नाम थी उसे मिला 39,000 का चालान, तब खुला मामला, दोनों आरोपी गए जेल

Cg govt job वन विभाग ने शांति और सुरक्षा के लिए 200 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की है।

Related articles

Jeet