Cg election छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस में बगावत करने वालों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। बिलासपुर जिले में कांग्रेस ने 47 बागियों पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
बिलासपुर. Cg election छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस में बगावत करने वालों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। बिलासपुर जिले में कांग्रेस ने 47 बागियों पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इनमें 22 निगम के वार्डों से निर्दलीय लड़ रहे बागी हैं।
Cg election निष्कासन की कार्रवाई की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर नगर निगम बिलासपुर सहित नगर पालिका रतनपुर, नगर पालिका बोदरी, नगर पालिका तखतपुर, नगर पंचायत मल्हार एवं नगर पंचायत बिल्हा के बागियों पर कार्रवाई की। Cg election जिला कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो कांग्रेसी पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध अन्य प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं एवं अपने परिजनों को चुनाव लड़ा रहे हैं, उन पर भी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की रिपोर्ट पर निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।
Cg election निगम के वार्डों में इन्हें पार्टी से निकाला
रामायण सूर्यवंशी वार्ड 4 निर्दलीय
संतोषी शिव यादव वार्ड 6 निर्दलीय
श्याम पटेल पूर्व पार्षद वार्ड 13
रंजना अंकित कोसले वार्ड 8निर्दलीय
पंकज सिंह पूर्व पार्षद वार्ड 50
धर्मेंद्र तामेश्वर वार्ड 58 से निर्दलीय
ननकी राम पटेल वार्ड 58
योगिता आनंद श्रीवास वार्ड 68
नपा रतनपुर ये हुए निष्कासित
रमेश सूर्या ब्लाक अध्यक्ष
दामोदर सिंह क्षत्रिय कांग्रेसी
भानसिंह जगत कांग्रेसी
आरती वैष्णव कांग्रेसी
जमुना माथुर ब्लाक महामंत्री
शैल जायसवाल कांग्रेसी
इशहाक बेग कांग्रेसी
शहर में इन पर कार्रवाई
सुशीला खजुरिया, गुरु घासीदास नगर वार्ड 21
रेखा काशी रात्रे, गुरु घासीदास नगर वाड्र 21
गिरिजा देवी सोनी, गुरु घासीदास नगर वार्ड 21
अमर यादव, डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर वार्ड 22
अब्दुल शाहिद कुरैशी, राजेन्द्र नगर वार्ड 24
सरोजनी लहरे, क्रांति कुमार भारतीय नगर वार्ड 25
शमा सिद्धीकी जरसास, शहीद अशफाक उल्ला नगर वार्ड 26
एसडी. कार्टर (रेड्ड), संजय गांधी नगर वार्ड 29
एडवर्ड मसीह, संजय गांधी नगर वार्ड 29
तैयब हुसैन, शहीद विनोद चौबे नगर वाड्र 32
निलेश माढ़ेवार, नागोराव शेष नगर वार्ड 35
राकेश कुमार, कैवर्त कपिल नगर वार्ड 60
तृप्ति चंदा, देवकी नंदन दीक्षित नगर वाड्र्र 61
अजय कुमार यादव, त्रिपुर सुंदरी नगर वार्ड 70