Wednesday, April 16, 2025

CG Double Murder: घर में घुसकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, मलबा के नीचे दबाई लाश, डबल मर्डर से फैली सनसनी

CG Double Murder: छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई गई। मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को दफनाया गया है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रायगढ़। CG Double Murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर हुआ है। पुसौर गांव में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को दफनाया गया है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के चलते दोनों की हत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डबल मर्डर का यह मामला जिले के पुसौर का है। मिली जानकारी अनुसार, रायगढ़ जिले के पुसौर के गायत्री मंदिर इलाके में मां और बेटी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। मां और बेटी की लाश सुबह खून से सनी हुई हालत में मिली। इस दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने थाने में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का बारिकी से मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई है।

छोटी बेटी ने देखी लाश

बताया जा रहा है कि मृतका अपने दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी किसी कारण से कल रात में घर में नहीं थी। मृतकों की पहचान उर्मिला सिदार 48 वर्ष और पूर्णिमा सिदार 22 वर्ष के रूप में हुई है। परिवार की छोटी बेटी किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गई हुई थी, जो सुबह लौटने पर इस वीभत्स दृश्य को देख स्तब्ध रह गई। उसने तत्काल पुसौर थाना पुलिस को सूचना दी।

Read More: Murder Case: मेरी मां को किसने मारा पापा? घर में खून से लथपथ मिली लाश, सिर पर चोट के निशान… देखकर लोगों के उड़े होश

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले को लेकर SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है।

Related articles