Friday, March 14, 2025

CG CRIME: चाचा बना जल्लाद! अपने 4 साल के भतीजे पर एयर-गन से चलाई गोली, फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजन, फिर…

Crime News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बेरहम चाचे ने 4 साल के भतीजे पर एयरगन से गोली चला दी। चाचा ने 4 वर्षीय भतीजे को पहले धमकाया और क्षणिक झल्लाहट में चाचा ने एयरगन का ट्रिगर दबा दिया और गोली जाकर बच्चे के पेट में लग गया और देखते ही देखते हाय तौबा मच गया।

कोंडागांव. CG CRIME: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बेरहम चाचा ने 4 वर्ष का मासूम बच्चे पर एयरगन से गोली चला दिया। बताया जा रहा है रविवार को घर में मामूली विवाद के बाद बिसेश्वर नाग (30) ने फायरिंग की। गोली लगने पर बच्चा मूर्छित हो गया। शुक्र है की गोली बच्चे के पेट में लगी अगर गोली थोड़ी उपर सीने में लग जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी।

यह पूरा मामला धनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनियागांव की है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम बनियागांव निवासी 30 वर्षीय बिसेश्वर नाग मामूली बात को लेकर अपने 4 साल के भतीजे पर एयरगन से गोली दाग दी। होली की आवाज सुनते ही परिजनों मौके पर पहुंची और आनन -फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घंटों मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचाई। फिलहाल मासूम बच्चे का अभी अस्पताल में उपचार जारी है। फिलहाल इस मामले की जानकारी केशकाल अस्पताल प्रबंधन के द्वारा केशकाल थाने में जानकारी दे दी गई है।

CG CRIME: चाचा बना जल्लाद! अपने 4 साल के भतीजे पर एयर-गन से चलाई गोली, फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजन फिर…

Read More: Murder Case: छत्तीसगढ़ में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या, पिता ने ताबड़तोड़ फावड़े से किया वार… वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

डॉक्टरों ने निकली गोली

बताया जा रहा है कि केशकाल के चिकित्सक डां. श्री बिसेन ने आपरेशन करके बच्चे के पेट में फंसीं एयरगन छर्रे को निकाल दिया है और बच्चा ठिक ठाक है। चार वर्ष के नन्हे बच्चे को एयरगन गोली लगने और गोली पेट में अंदर घुसकर फंस जाने के बाद भी बच्चे की जान बच गई।

Related articles