Cg crime जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 2, पंजाबी पारा,कलकसा का रहने इंद्रजीत बग्गा (53 वर्ष) ने अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा (56 वर्ष) की हत्या कर दी।
राजनांदगांव। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। डोंगरगढ़ के ग्राम कलकसा का शख्स अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसकी लाश के साथ रहा। आरोपी की हरकत से पूरा इलाका सन्न रह गया। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 2, पंजाबी पारा,कलकसा का रहने इंद्रजीत बग्गा (53 वर्ष) ने अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा (56 वर्ष) की हत्या कर दी।
झगड़े का अंत इतना भयानक
किसी को अंदाजा भी नहीं था कि रोजमर्रा के झगड़े एक दिन इतना खतरनाक मोड़ ले लेगा। Cg crime पड़ोसियों की मानें तो इंद्रजीत थोड़ा सनकी व्यक्तित्व का आदमी है और दिमागी संतुलन थोड़ा हिला हुआ है। उसके और उसकी पत्नी के बीच पहले भी लड़ाइयां होती थीं,लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इस बार झगड़े का अंत इतना भयानक होगा।
Cg crime पड़ोसियों को हुआ शक
आरोपी इंद्रजीत बग्गा का घर सुबह से ही बंद था। देर तक घर का दरवाज़ा नहीं खुलने पर पड़ोसियों और परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने घर का दरवाज़ा खटखटाया. लेकिन दरवाज़ा किसी ने नहीं खोला तो कुछ पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा।
जैसे ही वे लोग घर के भीतर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। Cg crime दरअसल, अंदर खून से लथपथ हालत में पति-पत्नी पड़े हुए थे। पास ही कई ईंटें और चाकू भी पड़े थे। पहले तो ग्रामीणों को लगा कि ये डबल मर्डर का मामला है लेकिन थोड़ी देर बाद मृतका का पति इंद्रजीत नींद से जाग गया इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।