Monday, March 10, 2025

Cg congress: कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पार्टी से निष्कासित, निकाय चुनाव में भितरघात, 6 नेता 6 साल के लिए निकाले गए

Cg congress पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय समेत 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर. Cg congress छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने चुनाव में भितरघात और विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय समेत 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

बोले- जिलाध्यक्ष को अधिकार नहीं

Cg congress प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय का कहना है कि, वे मेयर प्रत्याशी के प्रचार, नेताओं की सभा और कंट्रोल रूम के कार्यों में व्यस्त रहे हैं। न तो वार्ड क्रमांक 42 के वोटर हैं और न पदाधिकारी। उन्होंने कहा कि वैसे भी जिलाध्यक्ष को मुझे हटाने का अधिकार नहीं है।

Cg congress शिकायत पर एक्शन

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भी नेता और कार्यकर्ताओं में बवाल मचा हुआ है। प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं की शिकायत की है। जिसमें Cg congress बिलासपुर के वार्ड 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मनिहार निषाद, इशहाक कुरैशी की शिकायत जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी से की।

Read more: Cg board exam: बोर्ड परीक्षा के विषय में दिक्कत हो या मन घबराए, अब माशिमं की हेल्पलाइन में कीजिए कॉल, तुरंत मिलेगा समाधान

गुटबाजी रहा हावी

कांग्रेस में पहले टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बगावत की। टिकट मिलने के बाद गुटबाजी हावी रही है। Cg congress कांग्रेस ने बगावत करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं पर सख्ती दिखाई और बागी होकर चुनाव लडऩे वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जिला अध्यक्ष ने लिया एक्शन

बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश प्रवक्ता मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। वार्ड 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडेय की शिकायत पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय और कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को शहर Cg congress अध्यक्ष विजय पांडेय पर एक्शन। केशरवानी का कहना है कि नतीजे के पहले ही प्रत्याशी ने गंभीर शिकायत की है। इनके खिलाफ पार्टी को लगातार शिकायत भी मिल रही थी, इसलिए अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है।

Related articles

Mishra Sweets