Thursday, November 21, 2024

CG Congress: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस बोले- मैं प्रदेश का नेतृत्व लेने को तैयार, भूपेश बघेल को एआईसीसी में मिल सकती है ये जिम्मेदारी

CG Congress: एआईसीसी की दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होकर लौटे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, फिर फैक्ट फाइंडिंग की बैठक में की शिरकत

रायपुर। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होकर मंगलवार की दोपहर फ्लाइट से रायपुर लौटे। इसके बाद वे यहां कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान टीएस ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार पर चर्चा हुई। इसमें मोइली कमेटी की रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बताया गया है। मोइली कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।

दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस सबको एक साथ लेकर सामूहिकता के साथ काम करने पर है।

उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वे तैयार हैं। अगर प्रदेश में नेतृत्व की जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी तो उसके लिए भी मै तैयार हूं।

धनेंद्र बोले- और मजबूती से काम करेगी पार्टी

इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि मोइली कमेटी की बैठक में चुनावों में हार के कारणों पर वन टू वन चर्चा हुई है। यह पहली बार है कि कांग्रेस इस तरह से रिपोर्ट तैयार कर रही है। मोइली कमेटी की रिपोर्ट से आनेवाले दिनों में पार्टी और मजबूती से काम करेगी।

भूपेश बनाए जा सकते हैं महासचिव

इधर प्रदेश संगठन में बदलाव के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एआईसीसी का महासचिव बनाए जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्हें यह महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets