CG cabinet meeting छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों को जल्द ही साय सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। रविवार को हुई सीएम से की बैठक में विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5 फीसदी अतिरिक्त शुल्क समाप्त करने का फैसला किया गया है।
रायपुर। CG cabinet meeting छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों को जल्द ही साय सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। रविवार को हुई सीएम से की बैठक में विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5 फीसदी अतिरिक्त शुल्क समाप्त करने का फैसला किया गया है। इस शुल्क को हटाने से विभिन्न रेंज की विदेशी शराब के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40 से 3000 रुपए प्रति बोतल तक की कमी आएगी। यानी अब मदिरा प्रेमियों को विदेशी शराब के लिए एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
CG cabinet meeting जानिए क्या होगी व्यवस्था
CG cabinet meetingn बैठक में फैसला लिया गया कि 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की तरह ही होगी। आगामी वित्तीय वर्ष में 674 मदिरा दुकानें संचालित की जाएंगी और प्रीमियम मदिरा दुकानें भी खोली जाएंगी। वहीं, देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत रेट ऑफर प्रभावी रहेगा। विदेशी मदिरा का थोक क्रय एवं वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। साथ ही, मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेगा।
अवैध तस्करी पर लगेगी रोक
दरअसल, राज्य सरकार की गणना को लेकर पहले से योजना बनाई जा रही थी। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि, शराब की दरों में कमी से अन्य राज्यों से अवैध तस्करी पर रोक लगेगी। CG cabinet meeting जिससे सरकारी राजस्व को भी फायदा होगा। बजट से ठीक पहले इस फैसले को प्रदेश की शराब नीति में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।