CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज हो रही है वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पत्नी के साथ डाला वोट
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग (CG By Election) हो रही है। इससे पूर्व दोनों ही प्रमुख पार्टियों भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों व उनके दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार-प्रसार किया। इस सीट से रायपुर के सांसद रहे भाजपा के सुनील सोनी जबकि कांग्रेस की ओर से 34 वर्षीय युवा नेता आकाश शर्मा मैदान में हैं। दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बीच माउथ वार भी जारी है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने कहा कि उनके पति व युवा नेता का खौफ इतना है कि सीएम तक को गली-गली वोट मांगना पड़ा।
आकाश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी को कहा निष्क्रिय
कांग्रेस प्रत्याशी (CG By Election) आकाश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को लेकर कहा कि वे निष्क्रिय प्रत्याशी हैं। इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा को ही चुनेगी। मैंने अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की है।
Also Read: Bilaspur crime: खूबसूरत सी दिखनी वाली इस महिला ने जानते है क्या किया, पुलिस ने क्यों किया अरेस्ट?
पत्नी ने कही ये बात
आकाश शर्मा की पत्नी ने कहा कि एक 34 साल के युवा के लिए सीएम सहित बड़े-बड़े नेता तक को गलियों में घूमना पड़ा। इसका मतलब है टक्कर तो बराबरी की है। जो कभी गलियों में नहीं गए, वे हाथ जोड़ रहे है। बृजमोहन अग्रवाल 8 बार यहां से विधायक रह चुके हैं लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। जनता की सोच बदल रही है और इस बार अनुभवी की जगह युवा को मौका देगी।
CG By Election: जानें कौन हैं आकाश शर्मा
आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं। आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने।
सुनील सोनी के बारे में जानें
सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से शुरुआत की। वे दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे। रायपुर नगर निगम में पार्षद भी चुने गए। सोनी 2000-2003 तक सभापति रहे। साल 2004-2010 तक सोनी रायपुर के महापौर रहे। साल 2011-2013 तक वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने। इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने।