Monday, March 10, 2025

CG Budget 2025: पत्रकारों की सम्मान निधि हुई दोगुनी… स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व पर्यटन के क्षेत्र में हुई ये प्रमुख घोषणाएं

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना साल 2025 का बजट सोमवार यानी 3 मार्च (आज) को पेश किया। इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है। इनमें शिक्षा, युवा, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों के लिए करोड़ों का प्रावधान बजट में किया गया है। देखें क्षेत्रवार प्रमुख घोषणाएं…

रायपुर। CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना साल 2025 का बजट सोमवार यानी 3 मार्च (आज) को पेश किया। इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है। इनमें शिक्षा, युवा, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों के लिए करोड़ों का प्रावधान बजट में किया गया है। वित्त मंत्री ने पत्रकार सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा की है।

इस बजट में पत्रकार साथियों के समाज में विशेष योगदान को देखते हुए उनके लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं:-

  • – रायपुर में प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन एवं विस्तार हेतु 1 करोड का प्रावधान किया गया है।
    – वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पत्रकार साथियों के एक्सपोजर विजिट के लिये 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
    – पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10,000 रूपये से बढ़ाकर 20,000 रूपये किया जायेगा।

CG Budget 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा

20 सरकारी विभागों में इस साल 10000 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में भी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं स्कूलों के शिक्षकों और कॉलेज के शैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी इस वित्तीय वर्ष में दी जाएगी।

Read More: CG Budget 2025: युवाओं के लिए बड़ी सौगात! 20 सरकारी विभागों में 10000 पदों पर होगी भर्ती, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

CG Budget 2025: ये है प्रमुख घोषणाएं – क्षेत्रवार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएं

• राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन: 1,850 करोड़
• शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना: 1,500 करोड़
• डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर में उन्नत कार्डियक संस्थान का विस्तार: 10 करोड़
• रायपुर में ए.आर.टी. (आईवीएफ) केंद्र की स्थापना: 10 करोड़
• रायपुर मेडिकल कॉलेज के कैंसर एवं अन्य विभागों में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद: 20 करोड़
• डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों की खरीद: 35 करोड़
• प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन: 186 करोड़
• आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना: 182 करोड़
• सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए योजना: 132 करोड़
• छत्तीसगढ़ आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया सेवा योजना: 21 करोड़
• मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना: 13 करोड़
• सिकल सेल संस्थान की स्थापना: 13 करोड़
• मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना : 100 करोड़

शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएं


• 24 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों का उन्नयन: 50 करोड़
• आईटीआई का उन्नयन: 50 करोड़
• विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) का अधोसंरचना विकास: 25 करोड़
• 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज भवनों की स्थापना: 6 करोड़
• 12 नर्सिंग कॉलेज भवनों की स्थापना: 34 करोड़
• पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया के तहत राज्य में स्कूल अधोसंरचना को आधुनिक बनाने और डिजिटाइज करने के लिए 277 करोड़ रुपये
• कॉलेज भवनों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 212 करोड़ रुपये, पूरे उच्च शिक्षा बजट का 10%
• बलरामपुर और राजनांदगांव में एक-एक नए 500-सीटर आवासीय स्कूल भवन के निर्माण के लिए प्रावधान

CG Budget 2025: पत्रकारों की सम्मान निधि हुई दोगुनी… स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व पर्यटन के क्षेत्र में हुई ये प्रमुख घोषणाएं

कृषि के क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएं

• दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना: 600 करोड़
• डेयरी समग्र विकास परियोजना: 50 करोड़
• कृषि पंपों का विद्युतीकरण: 50 करोड़

पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएं


• सीएम तीर्थ दर्शन योजना: 15 करोड़
• सिंधु दर्शन/कैलाश मानसरोवर यात्रा
• जशपुर में एडवेंचर टूरिस्म का विकास
• जशपुर पर्यटन सर्किट का विकास
• जिला बलौदा बाजार – भाटापारा के भंडारपुरी में गुरुद्वारे (मोती महल) के निर्माण के लिए प्रावधान

CG Budget 2025: गति का बजट पेश किया

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘GATI’ थीम पर बजट पेश किया। उन्होंने इसका मतलब भी बताया। उन्होंने कहा- G- गुड गवर्नेंस, A- एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T- टेक्नोलॉजी और I- इंडस्ट्रियल ग्रोथ है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।

Related articles

Champions trophy : भारत 3 बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी, इस जीत से कायम हुए 13 नए रिकॉर्ड

Champions trophy चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने...
Mishra Sweets