Tuesday, April 1, 2025

CG Breaking: नक्सल मुक्त पंचायत घो​षित होने पर सरकार देगी 1 करोड़ का इनाम, साथ ही मिलेंगी ये खास सुविधाएं

CG Breaking: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए तेजी से अभियान जारी है। अभी सुरक्षाबलों ने 30 नक्सली को ढेर किया है, उसके बाद सरकार ने प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए एक और कदम उठाया है।

CG Breaking: अब जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होने वाला है। राज्य सरकार नक्सलियों को जड़ से उखाड़ देने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नक्सलवाद को जड़ से मिटाने और प्रदेश को ‘नक्सल-मुक्त’ बनाने छत्तीसगढ़ सरकार ने एक खास योजना बनाई है, जिसके तहत नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए देने समेत वहां बिजली और मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने जैसे कई लुभावने वादे किए गए हैं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा ऐलान

इसके अलावा सरकार नक्सल हिंसा में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की प्रतिमा भी उनके गांव में स्थापित करेगी। राज्य सरकार ने हाल ही में पारित नई छत्तीसगढ़ नक्सल आत्मसमर्पण और पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 में ये सारे वादे किए हैं। जिसके बारे में बताते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नई नीति के क्रियान्वयन से अधिक संख्या में नक्सलियों को हथियार डालने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

read more: CG News: SDM ने 33 कर्मचारियों को थमाया नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, जानें मामला…

लाल आतंक के खात्मे का संकल्प

वहीं उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा। अब केवल सरकार और सुरक्षाबल ही नहीं, बल्कि जनता भी नक्सलवाद के समापन के लिए पूरी तरह तैयार है। छत्तीसगढ़ में तेज़ी से हो रहे विकास कार्य यह दर्शाते हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब शांति और समृद्धि का नया युग आने वाला है।

बस्तर में विकास की नई राह

विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। हाल ही में 577 मोबाइल टावरों की स्थापना की गई है, जिससे दूरसंचार सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। बीजापुर से पामेड़, नारायणपुर से मस्कुल, दंतेवाड़ा से अरनपुर, और जगारगुंडा तक बस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

Related articles

Jeet