Monday, March 10, 2025

Cg board exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन आज से शुरू, 1800-233-4363 पर कॉल कर समाधान पाएंगे छात्र, बोर्ड परीक्षा का डर सताए या विषय में हो डाउट मदद करेंगे काउंसलर्स

Cg board exam हेल्पलाइन में प्रदेश के नामी शिक्षक मौजूद रहेंगे, जो विषयों में होने वाले  डाउट को सॉल्व करने में भी मदद करेंगे। माशिमं की इस हेल्पलाइन की शुरुआत  15 फरवरी यानी शनिवार से होने जा रही है।

भिलाई . Cg board exam छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। विषय में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने से लेकर मनोवैज्ञानिक तक आपकी मदद के लिए हाजिर रहेंगे। हर साल सैकड़ों विद्यार्थियों को मदद करने वाली इस हेल्पलाइन में प्रदेश के नामी शिक्षक मौजूद रहेंगे, जो विषयों में होने वाले  डाउट को सॉल्व करने में भी मदद करेंगे। माशिमं की इस हेल्पलाइन की शुरुआत  15 फरवरी यानी शनिवार से होने जा रही है।

Cg board exam यहां करना होगा कॉल

हेल्पलाइन पर कॉल करने के लिए आपके मोबाइल के बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी। हेल्पलाइन टोल फ्री रहेगी। आपको 18002334363 पर कॉल करना होगा। Cg board exam इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर विद्यार्थी और पैरेंट्स के साथ ही शिक्षक भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान हासिल कर पाएंगे। इसके लिए समय का खास ध्यान रखना होगा।

खत्म करेंगे बच्चों में परीक्षा का डर

मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे। विषय विशेषज्ञ आगामी दिवस को होने वाली विषय की Cg board exam परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं का हल करेंग। इस हेल्पलाइन को लेकर माशिमं ने विद्यार्थी, पालक और शिक्षकों से अपील की है कि वे बिना संकोच कॉल करें। यदि छात्रों को परीक्षा से डर लग रहा है तो मनोवैज्ञानिक उनकी पूरी मदद के लिए तैयार हैं।

Read more : Cg nikay chunav: छत्तीसगढ़ के इस निगम में भी भाजपा की मेयर, अलका बाघमार ने कांग्रेस की प्रेमलता को 60,000 से अधिक वोटों से हराया

दो चरणों में संचालित होगी सेवा

छात्र सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 15 से 27 फरवरी तक, अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही, मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षा-भय और तनाव जैसी समस्याओं के समाधान के लिए परामर्श देंगे।

दो चरण में होगी काउंसलिंग

दूसरा चरण 28 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी आगामी परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। इस हेल्पलाइन सेवा से विद्यार्थियों को न केवल विषयों की जटिलताओं को हल करने में मदद मिलेगी, बल्कि मानसिक तनाव को कम करने के लिए परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Related articles

Mishra Sweets