Monday, March 10, 2025

Big update : नशेड़ी युवक ने राहगीरों पर फेंका ईंट-पत्थर, TI ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर हाईटेंशन लाइन पर कूदा, हालत गंभीर

Big update दुर्ग में एक मानसिक रूप से कमजोर नशेड़ी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार को युवक अचानक इंदिरा मार्केट के एक मकान में घुस गया। मकान की चौथी मंजिल के छत पर जाकर राहगीरों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा।

दुर्ग. Big update दुर्ग में एक मानसिक रूप से कमजोर नशेड़ी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार को युवक अचानक इंदिरा मार्केट के एक मकान में घुस गया। मकान की चौथी मंजिल के छत पर जाकर राहगीरों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। जब लोगों की सूचना पर दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी टीआई विजय यादव उसे पकडऩे चौथे माले पर पहुंचे तो टीआई का हाथ छुड़ाकर युवक हाईटेंशन लाइन पर कूद गया। करंट में झुलसने से उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Big update

चौथी मंजिल से युवक को पकड़ा

कोतवाली टीआई विजय यादव खुद उस मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गए और युवक को पकड़ा तो वो उनकी पकड़ से छूट गया और भागते हुए छत से नीचे कूद गया। जहां से उसने छलांग लगाई वहां से नीचे एक हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। Big update युवक सीधे हाई टेंशन लाइन में जा गिरा और उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

Read more : Panchayat Election : ठेठ सरगुजिह अंदाज में हुआ मतदान दल का स्वागत, मैनपाट में कल डाले जाएंगे पंचायत चुनाव के वोट, देखिए स्वागत का शानदार वीडियो

Big update कारों पर बरसाए पत्थर

युवक ने इतने पत्थर मारे कि इलाके में हड़कंप मच गया। उसने कई कार और गाडिय़ों के कांच फोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव खुद वहां युवक को पकडऩे के लिए पहुंचे। उन्होंने पहले स्थिति को संभालने की कोशिश की युवक को समझाया, लेकिन वो नहीं माना।

Related articles

Mishra Sweets