Friday, April 25, 2025

Cg big crime Mistry : अपने ही सगे बेटे को मां ने काट डाला, घटना छुपाने घर में ही कर दिया दफ्न, लोगों से कहा बेटा भाग गया, 8 महीने बाद पुलिस को मिला सुराग, ऐसे खुला मामला…

Cg big crime Mistryछत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का आठ महीने बाद राज खुला है। एक मां ने अपने ही बड़े बेटे की हत्या परिवार वालों के साथ मिलकर की थी। इसके बाद शव को घर के अंदर ही दफना दिया गया था।

सक्ती। Cg big crime Mistry छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का आठ महीने बाद राज खुला है। एक मां ने अपने ही बड़े बेटे की हत्या परिवार वालों के साथ मिलकर की थी। इसके बाद शव को घर के अंदर ही दफना दिया गया था। आठ महीने से घर में ही दफन शव को रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया।इस खबर को सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।

आखिर मां ने क्यों की हत्या

बताया गया कि मृतक संदीप भारती की हत्या मां सरिता भारती ने अपने मंझले बेटे करण भारती और दूसरे पति रंजीत भारती के साथ मिलकर की थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने मिलकर शव को घर में ही गड्ढ़ा खोद कर दफन कर दिया था। Cg big crime Mistry उसके बाद से आरोपी गांव वालों को बेवकूफ बनाते रहे कि संदीप भारती बिना बताए कहीं चला गया है। अचानक कल परिवार वालों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान मृतक की मां के मुंह से सच्चाई निकल गई। इसके बाद इसकी चर्चा गांव में होने लगी। मामला पूरे गांव में फैलने के बाद दूर के रिश्तेदार अरविंद भारती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Read more : Cg university conflict : संगीत के स्वरों से गुंजायमान रहने वाली छत्तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में छात्रों का बड़ा आंदोलन, कुलपति को हटाने धरना, सरकार को दी प्रदेश बंद की चेतावनी

Cg big crime Mistry ऐसे खुला मामला

जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एसडीएम की अनुमति के बाद शव को निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। मामले की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचीं। Cg big crime Mistry पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में घटनास्थल पर खुदाई करवाई और शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related articles