Cg ajab gajab ग्रामीणों को जगह-जगह शर्मसार होना पड़ता है। इस गांव का नाम टोनाहीनारा है, जो पत्थलगांव की सीमा से लगा कापू तहसील में है।
रायपुर। Cg ajab gajab छत्तीसगढ़ के एक गांव का नाम ऐसा है कि यहां के लोग गांव का नाम बदलने के लिए सीएम विष्णु देव साय से मांग कर रहे हैं। रायगढ़ और जशपुर जिले के अंतिम छोर पर एक ऐसा गांव है, जिसका नाम लेने से ग्रामीणों को जगह-जगह शर्मसार होना पड़ता है। इस गांव का नाम टोनाहीनारा है, जो पत्थलगांव की सीमा से लगा कापू तहसील में है।
यह भी पढ़ें : Big incident: कोल ब्लॉक के लिए कटाई करते समय मजदूर के ऊपर गिरा विशाल पेड़, दबकर हो गई मौत
Cg ajab gajab लोग हंसी उड़ाते
Cg ajab gajab यहां की महिलाएं का कहना है कि जब वे बाहर जाकर अपने गांव का नाम टोनाहीनारा बताती हैं, तो लोग हंसी उड़ाते हैं। स्कूल के बच्चे भी अपने शिक्षक और परिजनों से गांव का अजीबोगरीब नाम को लेकर जब सवाल करते हैं, तो उन्हें किसी से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाता है।
इसलिए पड़ गया गांव का नाम
Cg ajab gajab छत्तीसगढ़ी बोली में ‘टोनही’ का अर्थ डायन होता है। यह शब्द ऐतिहासिक रूप से अंधविश्वास और उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है और कानूनी तौर पर इसे एक अपशब्द के रूप में देखा जाता है। 2005 में टोनही उत्पीड़न अधिनियम आया था। असल में ‘टोनाहीनारा’ का मतलब है ‘चुड़ैल नहर’ निकलता है।
इस गांव का नाम करीब 70 साल पहले एक महिला की रहस्यमयी मौत के बाद पड़ा। जिस पर जादू-टोना करने का संदेह था। टोनाही शब्द का इस्तेमाल अक्सर गाली के तौर पर किया जाता है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है।
यह भी पढ़ें : Surajpur double murder case: क्या डबल मर्डर के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को था पुलिस का संरक्षण? आईजी ने दिए जांच के आदेश
टोनाहीनारा का मतलब
Cg ajab gajab छत्तीसगढ़ी बोली में ‘टोनही’ का अर्थ डायन होता है. यह शब्द ऐतिहासिक रूप से अंधविश्वास और उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है और कानूनी तौर पर इसे एक अपशब्द के रूप में देखा जाता है। 2005 में टोनही उत्पीड़न अधिनियम आया था। असल में ‘टोनाहीनारा’ का मतलब है ‘चुड़ैल नहर’ निकलता है। इस गांव का नाम करीब 70 साल पहले एक महिला की रहस्यमयी मौत के बाद पड़ा। जिस पर जादू-टोना करने का संदेह था. टोनाही शब्द का इस्तेमाल अक्सर गाली के तौर पर किया जाता है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है।