Central jail: छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा स्पेशल कोर्ट (ईडी) रायपुर व कोर्ट में किया गया था आवेदन, सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर सेंट्रल जेल में किया जाएगा शिफ्ट
रायपुर। Central jail: छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा स्पेशल कोर्ट (ईडी) रायपुर व कोर्ट में विभिन्न आरोपों में जेल में बंद आरोपियों को प्रदेश के अन्य जेलों में शिफ्टिंग (Central jail) के लिए आवेदन किया था। इसे स्पेशल कोर्ट (ईडी) व न्यायालय ने स्वीकार करते हुए 7 आरोपियों को प्रदेश के अन्य जेलों में शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, दीपक नेपाली व सूरजपुर डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू को केंद्रीय जेल अंबिकापुर में शिफ्ट किया जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी मनोज सोनी, सूर्यकांत तिवारी, दीपक नेपाली व कुलदीप साहू को जेल शिफ्टिंग (Central jail) को लेकर आवेदन किया गया था।
इनमें अनवर ढेबर पर शराब घोटाले का आरोप है, जबकि दीपक नेपाली महादेव सट्टा ऐप्प मामले का आरोपी है। वहीं कुलदीप साहू सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपी है।
Central jail: इन्हें इन जेलों में किया जाएगा शिफ्ट-
अनवर ढेबर को केंद्रीय जेल (Central jail) अंबिकापुर, अनिल टुटेजा को जिला जेल कांकेर, मनोज सोनी को जिला जेल दंतेवाड़ा, सूर्यकांत तिवारी को केंद्रीय जेल जगदलपुर, दीपक नेपाल को केंद्रीय जेल अंबिकापुर तथा कुलदीप साहू को केंद्रीय जेल अंबिकापुर में शिफ्ट किया जाएगा।