Breaking News: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल 4 अधिकारियों की टीम छानबीन कर रही है।
दुर्ग। CBI Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। टीम पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर दबिश दी है। बता दें कि 26 मार्च को CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास समेत 33 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सीबीआई ने भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वे घर पर नहीं थे।
घर पर नहीं होने के वजह से CBI ने तब उनके घर को सील कर दिया था, जिसके बाद आशीष वर्मा की अपील पर आज उनका घर खोला गया और घर खुलते ही CBI की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल 4 अधिकारियों की टीम छानबीन कर रही है।
दुर्ग-भिलाई में 14 ठिकानों में सीबीआई ने की छापेमारी
बता दें कि 26 मार्च को CBI की अलग-अलग टीमों ने दुर्ग-भिलाई में 14 अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की थी। इसमें विधायक, बिजनेसमैन से लेकर पुलिस के अधिकारी तक शामिल हैं। CBI की टीम जब रात में 9-10 बजे के बीच कार्रवाई खत्म करने के बाद वापस लौटी तो पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा CBI की ये कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।
इन लोगों के यहां हुई सीबीआई की रेड
भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री पाटन विधायक
देवेंद्र यादव, भिलाई नगर विधायक
अभिषेक पल्लव, पूर्व एसपी दुर्ग
आशीष छाबड़ा, आईपीएस
अमित दुबे, सिपाही दुर्ग पुलिस
मनीष बंछोर, पूर्व ओएसडी भूपेश बघेल
आशीष बंछोर, पूर्व ओएसडी, भूपेश बघेल
संजय ध्रुव, एएसपी
सहदेव, सिपाही दुर्ग पुलिस
अर्जुन, सिपाही दुर्ग पुलिस
प्रशांत त्रिपाठी, बिजनेसमैन
सौम्या चौरसिया, पूर्व ओएसडी भूपेश बघेल
एएसआई बहादुर, दुर्ग पुलिस एसीसीयू
एएसआई संम्मित मिश्रा, दुर्ग पुलिस।