Monday, March 31, 2025

CBI effigy burnt: Video: भूपेश बघेल के घर सीबीआई का छापा, कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

CBI effigy burnt: शहर के घड़ी चौक पर सीबीआई का पुतला जलाकर की नारेबाजी, जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा के इशारे पर चल रही केंद्रीय एजेंसियां

अंबिकापुर। महादेव ऐप सट्टा समेत अन्य मामले में सीबीआई (CBI) ने बुधवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके ओएसडी समेत कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इन सभी पर महादेव सट्टा ऐप के संचालकों को संरक्षण देने के बदले रुपए लेने के सबूत मिलने की बात कही जा रही है। सीबीआई (CBI effigy burnt) की इस कार्रवाई से आक्रोशित सरगुजा के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर सीबीआई का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

इस संबंध में सरगुजा कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जो उनके गलत कामों का विरोध कर रहा है, उसके घरों पर छापे (CBI effigy burnt) मारे जा रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के नाम गिनाए, जहां ऐसी कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने कहा कि यहां भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई (CBI effigy burnt)ने छापा मारा। लेकिन वे टूटने वाले नहीं हैं। जब भी भूपेश बघेल को हमारे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो उनके ऊपर इस तरह की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री पर कांग्रेसी नेताओं को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

Also Read: Price money dream 11 : जशपुर पत्थलगांव के किसान ने बैटिंग ऐप ड्रीम इलेवन में जीते एक करोड़, इन टीमों के बीच कराया था मैच

CBI effigy burnt: सीबीआई का जलाया पुतला

सीबीआई (CBI effigy burnt) की कार्रवाई आज भी जारी है। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरुवार की दोपहर कार्रवाई के विरोध में सीबीआई का पुतला जलाया।

उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शफी अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मदन जायसवाल, सतीश बारी, आशीष जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, आलोक सिंह समेत काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related articles

Jeet