Thursday, November 14, 2024

Carmel School Ambikapur: कार्मेल स्कूल पर सख्ती, कलेक्टर ने कक्षा संचालन की अनुमति निरस्त करने शिक्षा विभाग के सचिव को लिखा पत्र

Carmel School Ambikapur: स्कूल प्रबंधन ने गांधी जयंती के दिन खुला रखा था स्कूल, बच्चों को ड्रेस में बुलाकर धर्म विशेष सभा का किया था आयोजन, हिंदू संगठन ने जताया था विरोध

अंबिकापुर। Carmel School Ambikapur: शहर के नमनाकला में संचालित कार्मेल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन अवकाश होने के बाद भी प्रबंधन ने स्कूल (Carmel School Ambikapur) खोलकर एक धर्म विशेष सभा का आयोजन किया था। इसमें बच्चों को ड्रेस में बुलाया गया था। इस मामले में कलेक्टर ने डीईओ द्वारा स्कूल को दी गई मान्यता (कक्षा संचालन की अनुमति) निरस्त करने करने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।

दरअसल कार्मेल स्कूल प्रबंधन (Carmel School Ambikapur) द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अवकाश के दिन स्कूल खोलकर छात्र-छात्राओं को ड्रेस में बुलाया गया था। यहां एक धर्म विशेष की सभा भी की गई थी।

इस बात का पता जब हिंदू संगठन को चला तो उन्होंने इसका विरोध किया था। इसकी सूचना जब डीईओ सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को हुई तो उन्होंने फोन पर संस्था प्रमुख से जानकारी ली।

Carmel School

इस पर संस्था प्रमुख (Carmel School Ambikapur) द्वारा अधिकारियों को गुमराह करते हुए यह कहा गया था कि कुछ बच्चों को ही बुलाया गया है, जबकि यहां करीब 200 बच्चे आए थे। इनमें हिंदू समाज के बच्चे भी शामिल थे।

Also Read : Carmel School में चल रही थी धर्म सभा, इसाई धर्मगुरू हिन्दू बच्चों को दे रहे थे इसाई धर्म की शिक्षा, Collector ने कराई जाँच, मान्यता समाप्ति की आशंका

Carmel School Ambikapur: स्कूल कराया गया था बंद

जब शिक्षा अधिकारी स्कूल में पहुंचे तो धर्म सभा करने वाला व्यक्ति वहां से फरार हो गया था। जब संस्था प्रमुख अर्थात प्राचार्य (Carmel School Ambikapur) से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने वहां भी अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।

इसके बाद डीईओ के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में स्कूल को बंद कर दिया गया था। वहीं प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर द्वारा जवाब मांगा गया था, लेकिन प्राचार्य द्वारा तय सीमा में कोई संतोषजनक जवाब कलेक्टर को नहीं दिया गया।

इस पर कलेक्टर ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को डीईओ द्वारा दी गई मान्यता अर्थात कक्षा संचालन की अनुमति को निरस्त करने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

कलेक्टर के पत्र में इन बातों का है जिक्र

कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया है कि कार्मेल स्कूल (Carmel School Ambikapur) नमनाकला अंबिकापुर की संस्था प्रमुख अर्थात प्राचार्य और प्रबंधन बार-बार अपने प्रशासनिक व नैतिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में अक्षम साबित हुए हैं।

उनके स्वेच्छाचारी कार्यशैली के कारण विगत एक वर्ष से कम की अवधि में ही एक से अधिक अवसरों पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा पर आंच आई है।

इसके मद्देनजर कलेक्टर ने पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंबिकापुर द्वारा स्कूल (Carmel School Ambikapur) को जारी मान्यता (कक्षा संचालन की अनुमति) को निरस्त करने व संस्था की सम्बद्धता के विषय में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल को प्रतिवेदित करने की बात कही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets