Friday, September 20, 2024

Car-Truck latest accident: एनएच पर ट्रक-कार में जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Car-Truck latest accident:कटनी-गुमला नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर हुआ हादसा, एमसीबी जिले से कार सवार 6 लोग जा रहे थे रांची, रास्ते में ट्रक से हो गई भिड़ंत

जशपुरनगर। Car-Truck latest accident: कटनी-गुमला नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर रविवार की सुबह जशपुर के पास तेज रफ्तार कार व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की जहां दर्दनाक मौत (Car-Truck latest accident) हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के जनकपुर निवासी 6 लोग कार में सवार होकर झारखंड की राजधानी रांची जा रहे थे। रविवार की सुबह वे जशपुर नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालाछापर के पास एनएच-43 से गुजर रहे थे।

Car-Truck latest accident

इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Car-Truck latest accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

Also Read: Alumina plant accident: सरगुजा में बड़ा हादसा: एल्यूमिना प्लांट में बंकर गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी दबे हुए

Car-Truck latest accident: घायलों को रांची किया गया रेफर

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार से घायलों को निकालकर जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मृतकों व घायलों के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई है।

Car-Truck accident

Car-Truck latest accident: ट्रक चालक वाहन लेकर फरार

हादसे के बाद ट्रक (Car-Truck latest accident) चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। इधर युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Related articles

spot_img