Monday, December 30, 2024

Car-truck accident: कार के भीतर जिंदा जलकर राख हो गए शिवम और विकास, मदद की लगाते रहे गुहार, अब DNA जांच से होगी शवों की पहचान

Car-truck accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर चोटिया के कामना के पास ट्रक और कार की हुई थी भिडंत, साढ़े 4 घंटे तक कार में ही जलते रह गए दोनों युवक, कार समेत उठाकर थाने ले जाया गया शव

कोरबा। अंबिकापुर से कोरबा के गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल के डिपो आ रहे कार सवार 2 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद कार में आग लग गई और इसके उपर ट्रक भी पलट (Car-truck accident) गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने कार व ट्रक को घेर लिया। जान बचाने के लिए युवकों ने पूरी कोशिश की। दोनों युवक जोर-जोर से चिल्ला-चिल्लाकर मदद मांग रहे थे। कार का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दरवाजा लॉक हो चुका था और दोनों युवक कार में ही जिंदा जलकर मारे गए। इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है।

मृतकों में (Car-truck accident) अंबिकापुर के भट्ठी रोड केदारपुर निवासी शिवम सिंह पिता स्वर्गीय ईश्वर सिंह 25 वर्ष और उसका दोस्त शिकारी रोड निवासी विकास लकड़ा पिता धर्मदेव लकड़ा 26 वर्ष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शिवम रायपुर स्थित लॉ यूनिवर्सिटी से हाल ही में पास हुआ था और एक अधिवक्ता के अंदर प्रैक्टिस कर रहा था। जबकि विकास लकड़ा का अंबिकापुर के बनारस मार्ग में ग्राम चठिरमा में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है।

Also Read : NMMSE : अंबिकापुर की स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हर महीने एक हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 10 तक…

Car-truck accident: पेट्रोल पंप के काम से कोरबा जा रहे थे दोनों

पेट्रोल पंप के कारोबार को लेकर ही विकास अपने दोस्त शिवम के साथ हुण्डई वर्ना कार में बैठकर अंबिकापुर से गोपालपुर कोरबा के लिए चला था। चोटिया टोल प्लाजा से जैसे ही दोनों युवक आगे बढ़े, उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा (Car-truck accident) गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया और कार के उपर ट्रक पलट गया। कार नीचे दब गई।

आग की लपटों में घिर गए दोनों

कार के ऊपर ट्रक चढ़ते ही कार में आग (Fire in car) लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने दोनों गाडियां जलने लगीं। जब यह घटना हुई तब कार में दोनों युवक जिंदा थे, लेकिन ट्रक ने किनारे से कार को दबा दिया था। इस कारण दोनों युवक बाहर नहीं निकल पा रहे थे।

जान बचाने के लिए युवकों ने अंतिम दम तक कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। इस बीच आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया और दोनों की सांसें उखड़ गई। पुलिस ने परिवार को इसकी सूचना दी। देर रात तक परिजन घटना स्थल पर पहुंचे थे।

Also Read : Love and crime: नाबालिग प्रेमिका का किया मर्डर, फिर सागौन के पत्तों से ढक दी लाश, क्यों बेरहम बना आशिक?

एसपी सहित अन्य अफसर पहुंचे मौके पर

घटना की (Car-truck accident) जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूएसवी चौहान, नेहा वर्मा, एसडीओपी कटघोरा सहित अन्य पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लिया और अफसर तब तक वहां डटे रहे जब तक कि आग पर काबू नहीं पा लिया गया।

15 दिन पहले हुई थी शिवम के पिता की मौत

सड़क हादसे (Car-truck accident) में मृत शिवम के पिता की मौत लगभग 15 दिन पहले हुई थी। परिवार अभी इस सदमे से उभर भी नहीं पाया था कि चोटिया के पास लमना में हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने शिवम की जान ले ली। शिवम के पिता पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत थे। उनकी जगह शिवम की अनुकंपा नौकरी की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी थी।

विकास के पिता हैं रेवेन्यू इंस्पेक्टर

हादसे में (Car-truck accident) मृत विकास लकड़ा के पिता धरमदेव लकड़ा सूरजपुर जिले में रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। विकास के पिता काफी सरल, सहज और व्यवहार कुशल हैं। बेटे की मौत से वह और उनका पूरा परिवार सदमे में है। विकास और शिवम दोनों अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे।

डीएनए जांच से होगी शवों की पहचान

कार से दो युवकों की लाश बरामद हुई है। लेकिन आगजनी की घटना में (Car-truck accident) शव जलकर राख हो गया है। शव की स्थिति ऐसी नहीं है कि इसकी पहचान कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके। पुलिस का कहना है कि दोनों के शव की डीएनए जांच कराई जाएगी।

इसके लिए परिवार के सदस्यों का सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। शव की पहचान होने पर अंतिम संस्कार के लिए कानूनी कार्रवाई पूरी कर परिवार को सौंपा जाएगा। पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए दोनों शवों को अपने पास सुरक्षित रखा है।

चार घंटे तक हाइवे रहा जाम, बुझाई गई आग

घटना के (Car-truck accident) बाद पुलिस ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके लिए नगर पालिका परिषद कटघोरा के दमकल विभाग ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली। तब दमकल दोबारा पानी भरने के लिए चली गई। इस बीच कोरबा में बिजली कंपनी, बालको और होमगार्ड लाइन से एक-एक कर तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस कार्य में लगभग 4 घंटे का समय लगा। पुलिस की ओर से बताया गया है कि राहत और बचाव कार्य लगभग साढ़े 3 बजे शुरू हुआ जो साढ़े 7 बजे तक जारी रहा। इस अवधि में घटना स्थल के दोनों ओर परिवहन को रोक दिया गया। जब तक आग बुझाई नहीं गई तब तक गाड़ियों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। हाइवे पर छोटी-बड़ी गाड़ियां लगभग 4 घंटे तक फंसी रही। दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। घटना के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ट्रक चालक को खोज रही है।

Car-truck accident: कार समेत शव ले जाया गया थाना

पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अलग करने के लिए चोटिया क्षेत्र में नल जल के लिए पाइप बिछाने वाली कंपनी में काम करने वाली एक क्रेन को घटना स्थल पर बुलाया। एक और क्रेन भी मंगाई गई। दो क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर किनारे किया गया।

कार को उठाकर एक पिकअप पर रखा गया और इसे कटघोरा थाने ले जाया गया। घटना (Car-truck accident) की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के बाद भी शव को कार से बाहर नहीं निकाला जा सका था। पुलिस ने बताया कि कार को पिकअप पर बांगो थाने ले जाया जाएगा और वहां कार के दरवाजे को काटकर दोनों शवों को बाहर निकाला जाएगा।

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल के पास लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। सभी यह जानने को लेकर उत्साहित थे कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। इस बीच अफवाहों का सिलसिला भी गर्म रहा। कई लोग कह रहे थे कि दो से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets