Car-truck accident: नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 5.30 बजे कार-ट्रक में हुई आमने-सामने भिड़ंत, घायल 2 युवतियों व एक युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। Car-truck accident: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर-सूरजपुर के बीच नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम केशवनगर में रविवार की सुबह कार व ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत (Car-truck accident) हो गई, जबकि 2 युवतियां व 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक दोनों युवकों को कार में बैठाकर घूमने निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर निवासी रामबक्श गोंड़ 30 वर्ष अपने ट्रैक्टर मालिक के रिश्तेदार की कार क्रमांक सीजी 15 ईसी 2691 लेकर रात करीब 2 बजे घर से निकला था। कार में उसका देवराम यादव पिता हुलास राम यादव 32 वर्ष व रवि नारायण गोंड़ 33 वर्ष सवार थे। रास्ते में तीनों ने कार में 2 युवतियों को भी बैठाया (Car-truck accident) था।
वे रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे बिश्रामपुर की ओर आ रहे थे। नेशनल हाइवे पर ग्राम केशवनगर के पास पहुंचे ही थे कि बिश्रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएम- 9433 से उनकी जबरदस्त भिड़ंत (Car-truck accident) हो गई।
हादसे में कार के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं रामबक्श गोंड़ व देवराम गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक रवि नारायण व दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों व मृतकों को कार से निकालकर बिश्रामपुर अस्पताल पहुंचाया।
Car-truck accident: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में घायल दोनों युवतियों व एक युवक को बिश्रामपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि मृतक (Car-truck accident) रामबक्श अपनी पत्नी को परशुरामपुर स्थित मेला से लाने की बात कहकर अपने ट्रैक्टर मालिक से लाया था। कार ट्रैक्टर मालिक के एक रिश्तेदार की थी।