Tuesday, April 1, 2025

Car-bike accident: शहर के गांधी चौक में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जुटी भीड़, मचा बवाल- देखें वीडियो

Car-bike accident: रात में गांधी चौक स्थित सिग्नल के पास हुआ हादसा, कुछ देर के लिए मौके पर लगा जाम, पहुंची पुलिस

अंबिकापुर। शहर के गांधी चौक पर तेजी से सिग्नल क्रॉस करने के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इससे लोग जहां घायल हो रहे है, वहीं विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। इसी बीच शनिवार की रात गांधी चौक पर कार ने बैंक सवार युवक को टक्कर (Car-bike accident) मार दी। गनीमत रही कि युवक बाइक से कूद गया। इधर कार की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और विवाद होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

शनिवार की रात गांधी चौक पर कार सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर (Car-bike accident) मार दी। हादसे में जहां बाइक क्षतिग्रस्त हो गई,

वहीं बाइक सवार युवक को पैर में चोटें आईं। मौके पर जुटी भीड़ ने कार सवार से गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान कार सवार सफाई देता नजर आया।

Also Read : Thar-Car accident: Video: रिंग रोड पर थार ने कार को मारी टक्कर, थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेदम पिटाई, फोड़ा सिर, लोग बनाते रहे वीडियो, अंत में पुलिस ने बचाया

Car-bike accident: पुलिस ने शांत कराया मामला

हादसे के बाद कार सवार (Car-bike accident) की कुछ लोग पिटाई करने के मूड में थे। इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

Related articles

Jeet