Car accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सुबह हुआ हादसा, मातम में बदलीं शादी की खुशियां
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पड़ से टकरा गई। हादसे में कार (Car accident) में सवार दूल्हे की बहन की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। दरअसल भाई की शादी में शामिल होकर वह कार से घर लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
सूरजपुर जीके के भटगांव निवासी सूरज गुप्ता की 20 अप्रैल को शादी थी। शादी समारोह अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में स्थित कमोदा विहार में संपन्न हुई। शादी में दूल्हा और दुल्हन का परिवार समेत रिश्तेदार शामिल हुए थे।

सोमवार की सुबह दुल्हन की विदाई हुई। अंत में दूल्हे की बड़ी बहन जशपुर के दुलदुला निवासी चांदनी गुप्ता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जेएच 01 सीपी 8189 में सवार होकर भटगांव लौट रही थी।
सुबह करीब 10.30 बजे कार (Car accident) लटोरी से सोनगरा के बीच पहुंची ही थी कि सड़क किनारे पड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चांदनी गुप्ता की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
Car accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां
हादसे (Car accident) में दूल्हे की बड़ी बहन की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। सूचना मिलते ही दूल्हा समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया।