Sunday, March 9, 2025

Car accident: पूर्व विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त, हुए घायल, शपथ ग्रहण समारोह में आने के दौरान हादसा

Car accident: कार को खुद ड्राइव कर रहे थे पूर्व विधायक, घायलावस्था में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है अंबिकापुर

सूरजपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े सडक़ हादसे में घायल हो गए। वे अपनी कार ड्राइव कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सूरजपुर आ रहे थे, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खेत में उतर (Car accident) गई। हादसे में वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। यह हादसा ओडग़ी इलाके में हुआ।

Car accident
Car accident in Odagi

सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से 2 बार के पूर्व विधायक (Car accident) व पूर्व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े अपनी इन्नोवा कार क्रमांक सीजी एसी-1105 में सवार होकर दोपहर करीब 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सूरजपुर आ रहे थे।

कार वे खुद चला रहे थे। इसी बीच ओडग़ी में कार अनियंत्रित हो गई और खेत में उतर गई। हादसे (Car accident) में पूर्व विधायक के हाथ में गंभीर चोटेंं आई हैं।

Also Read: Kidnap and rape: पिकनिक स्पॉट से अपहरण कर युवती से बलात्कार, 2 भाइयों और छोटी बहन से मारपीट भी, 3 आरोपी गिरफ्तार

Car accident: इलाज के लिए अंबिकापुर रवाना

हादसे (Car accident) के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें वाहन से निकालकर इलाज के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हाथ में उन्हें चोटें आई हैं।

Related articles

Mishra Sweets