Thursday, April 3, 2025

तेज रफ्तार Car ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 1 गंभीर

उदयपुर के पास हुआ Car हादसा, रायपुर से लूट रहे थे कार सवार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा अदाणी गेस्ट हाउस के सामने मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में Car सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

गैस कटर से निकाले गए शव

कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। हादसे के वक्त Car रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। घायल को तुरंत उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

हादसे में मारे गए चारों लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उदयपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक बहाल करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भयावह था Car हादसा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम थी। इसके चलते यह भीषण टक्कर हुई। इस हादसे के बाद इलाके में भय का माहौल है।

Related articles

Jeet