Monday, January 6, 2025

Car accident: नई कार में टेस्ट ड्राइव पर निकले थे 2 युवक, लौटते समय हो गया हो गया हादसा

Car accident: रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण डायवर्सन के पास हुआ हादसा, पेड़ से टकरा गई कार, उड़ गए परखच्चे, दोनों युवक घायल

सूरजपुर। नई कार में टेस्ट ड्राइव पर 31 दिसंबर की रात 2 युवक निकले थे। जब वे घर की ओर लौट रहे थे तो रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे (Car accident) उड़ गए, वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि समय पर कार के चारों एयर बैग खुल गए, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी श्याम सुंदर मित्तल नगर के बड़े कपड़ा व्यवसायी हैं। उन्होंने टाटा की नई कार (Car accident) खरीदी है। 31 दिसंबर की रात उनका पुत्र कुश मित्तल अपने दोस्त सूरजपुर निवासी सौम्य अग्रवाल पिता हरिओम अग्रवाल के साथ अपनी कार सीजी 29 एजी 9262 की टेस्ट ड्राइव पर निकला था। दोनों बिश्रामपुर होते हुए करंजी की ओर गए थे। रात करीब पौने 10 बजे दोनों घर लौट रहे थे।

Car accident
Car accident

वे बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर कुमदा रेलवे फाटक के पास पहुंचे ही थे कि डायवर्सन की वजह से मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल (Car accident) हो गए। बताया जा रहा है कि कार के चारों एयर बैग खुल जाने की वजह से उनकी जान बच गई।

Also Read: तहसीलदार साहब से बड़े हुए TI, पहले मार खाई अब इंसाफ भी नहीं मिल रहा, Press conference में रोने लगे, बोले–SP ने मुझे…

Car accident: दोनों को ले जाया गया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर व करंजी चौकी पुलिस (Car accident) मौके पर पहुंची। वहीं युवकों के परिजन भी पहुंचे। फिर दोनों युवकों को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Also Read: Huge road accident: खड़े ट्रक से जा टकराए एक बाइक पर सवार 4 युवक, 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहा ओवरब्रिज

इन दिनों कुमदा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। डायवर्सन मार्ग तो दिया गया है लेकिन कोई संकेतक नहीं लगे होने व रौशनी की व्यवस्था नहीं होने से हादसे (Car accident) की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि आए दिन यहां छोटे-छोटे हादसे हो रहे हैं।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets