By Election वीडियो में मीणा मतदान केंद्र में घुसते ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी चौधरी को जोरदार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनको तुरंत पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गए।
टोंक। By Election राजस्थान के टोंक जिले के अंतर्गत आने वाले देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी (SDM) अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना समरवता मतदान केंद्र पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। By Election वीडियो में मीणा मतदान केंद्र में घुसते ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी चौधरी को जोरदार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनको तुरंत पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गए।
By Election क्या है विवाद का कारण?
By Election देवली-उनियारा गांव के अंतर्गत आने वाले समरावत गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है, जिसके समर्थन में नरेश मीणा पहुंचे थे।भीग्रामीणों का कहना है कि पहले वे उनियारा उपखंड में थे, लेकिन अब उन्हें हटाकर देवली उपखंड में कर दिया गया है। By Election मीणा का आरोप है कि इसी बीच SDM ने आकर गांव के 3 मतदाताओं को वोट डलवा दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। आरोप है कि मीणा मतदान केंद्र पहुंच गए और झगड़ा करने लगे।
यह भी देखें : Balrampur triple murder case: ट्रिपल मर्डर केस में थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, संदेही मुख्तार बताएगा पूरी सच्चाई
कौन हैं नरेश मीणा?
By Election नरेश मीणा कांग्रेस के बागी नेता हैं। कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को उम्मीदवार बनाया तो नरेश भी निर्दलीय चुनाव में उतर गए। कांग्रेस ने उनको नामांकन वापस लेने को कहा था, लेकिन न मानने पर उनको पार्टी से निकाल दिया गया। By Election अब मीणा इस सीट पर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।देवली-उनियारा सीट कांग्रेस नेता हरीश चंद्र मीणा के लोकसभा चुनाव में जीतने से खाली हुई है। उन्होंने 2018 और 2023 में यह सीट जीती थी।