Wednesday, April 2, 2025

Buckingham Murders: ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के टीजर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स ने जारी किया नया पोस्टर !

Buckingham Murders: नया पोस्टर इंटेंस मिस्ट्री थ्रिलर के लिए बढ़ा रहा उत्साह, फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार

सिनेमा डेस्क। Buckingham Murders: “द बकिंघम मर्डर्स” ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में करीना कपूर खान और एकता आर कपूर के साथ आने के बाद, सभी इस फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

Buckingham Murders

हाल ही में रिलीज़ हुए फ़िल्म के टीज़र को काफ़ी तारीफ मिली है, जिससे फ़िल्म के प्रति उत्साह और भी बढ़ गया है। अब, मेकर ने एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है जिसमें करीना कपूर खान एक नए लुक में नज़र आ रही हैं। बता दें कि यह फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

“द बकिंघम मर्डर्स” के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो इस इंटेंस मिस्ट्री थ्रिलर (Buckingham Murders) के लिए उत्साह को बढ़ाता है। इसमें करीना कपूर खान एक फॉर्मल कोट, पैंट और ब्लेज़र पहने ब्लैक अवतार में हैं। वह अपने पुलिस वाले किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश करती नजर आ रही हैं।

वह चलती हुई कॉरिडोर में नजर आतीं हैं, जो एक परफेक्ट बैकड्रॉप देते हुए, इस तरह से एक्ट्रेस के लुक में और भी गहराई और नयापन जोड़ता है। इसके साथ ही यह कहना होगा कि यह पोस्टर हमें फ़िल्म की दुनिया में और गहराई तक खींचता है।

Buckingham Murders

इस पोस्टर ने फिल्म के लिए हमारी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, करीना कपूर खान को पुलिस अधिकारी के रूप में देखना बेशक दिलचस्प होने वाला है। वहीं, हंसल मेहता के साथ उनका यह सहयोग कुछ खास होने वाला है।

यह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद (Buckingham Murders एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और सहयोग है। करीना कपूर खान के लिए ये फिल्म उनका प्रोड्यूसर के रूप में पहला प्रोजेक्ट है, और वो एक दिलचस्प प्रोजेक्ट के साथ अपनी एंट्री कर रही हैं।

13 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है।

Buckingham Murders

Also Read: BORDER 2 : पाकिस्तानियों की फिर नींद उड़ाने को तैयार है बॉर्डर 2, सनी देओल के साथ वरुण धवन की होगी एंट्री

Buckingham Murders: पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना

यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

Related articles

Ekanath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- टकले का दोन फॉल, पब्लिसिटी पाने का सस्ता तरीका

Ekanath shinde controversy जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री...
Jeet