Thursday, November 21, 2024

Brutal murder in CG: जमीन विवाद में 7 सगे भाई थे एक-दूसरे के खून के प्यासे, 2 भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

Brutal murder in CG: दो भाइयों के बीच चल रहा था जमीन का विवाद, एक ने अन्य भाइयों को मारने की रची साजिश, लेकिन उसे ही भाइयों ने मिलकर मार डाला

बिलासपुर। Brutal murder in CG: मुंगेली में जमीन विवाद में 7 भाइयों के बीच खुनी संघर्ष हुआ। इसमें 2 भाइयों की अन्य भाइयों ने मिलकर पहले तो बेदम पिटाई की, फिर उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा (Brutal murder in CG) दिया। टै्रक्टर से कुचल जाने से दोनों की मौत हो गई। जबकि हमले में परिवार की 2 महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की खोजबीन जारी है।

आज के दौर में भी जमीन विवाद (Brutal murder in CG) में लोग अपनों की जान ले रहे हैं। सगे ही खून के प्यासे बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेली के बुधवारा गांव से सामने आया है। मुंगेली एएसपी पंकज पटेल के अनुसार ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के 7 बेटे भागबली पाटले, वकील पाटले, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबलि पाटले, कौशल और नरेन्द्र पाटले हैं।

Brutal murder in CG

भागबली और केजू पाटले के बीच लंबे समय से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया था कि केजू पाटले ने अपने ही अन्य भाइयों को मारने का प्लान बना लिया। 25 अगस्त को भागबली पाटले और वकील पाटले खेत में काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद दोनों भाई घर आने निकले।

वे सडक़ पर पहुंचे ही थे कि जमीन विवाद में रंजिश रखने वाले 4 अन्य भाई, उनकी पत्नियां और बेटे वहां पहुंच गए। इसके बाद सभी ने भागबली व वकील पाटले की पिटाई (Brutal murder in CG) शुरु कर दी।

Also Read: Viral video: कार में खुलेआम शराब पीता हुआ शख्स बोला- मैं मंत्री का जेठ हूं, मेरा कोई थाना कुछ नहीं कर पाएगा, हुआ भी ऐसा ही, TI को छोड़ना पड़ा, प्रभारी का हुआ तबादला

Brutal murder in CG: ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान ही आरोपियों ने भागबली पाटले और वकील पाटले को ट्रैक्टर से कुचल (Brutal murder in CG) दिया। पहियों से बुरी तरह से कुचल जाने से भागबली की मौके पर ही मौत हो गई,

Brutal murder in CG

जबकि गंभीर हालत में वकील पाटले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी भी मौत हो गई। मारपीट के दौरान कौशल पाटले और वकील पाटले की पत्नी संतोषी भी गंभीर हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: Akshat Agrawal muder case: रिमांड खत्म, उस दिन अक्षत के घरवालों ने ही घर का CCTV कैमरा कर रखा था बंद, जबकि दुकान का था चालू, बताई ये वजह

5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

2 भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या (Brutal murder in CG) की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी व एसडीओपी एसआर घृतलहरे, कोतवाली प्रभारी तेजनाथ सिंह एवं फास्टपुर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Brutal murder in CG

इसके बाद गांव की घेराबंदी कर आरोपी आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा पाटले, रजनी, मीनाक्षी पाटले और माखन के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में फरार चल रहे माखन पाटले, रामबलि पाटले, नरेन्द्र पाटले और एक महिला आरोपी की पुलिस खोजबीन में जुटी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets