Sunday, April 6, 2025

प्रेमी से इश्क लड़ाती थी भाभी… देवर को भनक लगते ही कुल्हाड़ी से युवक का काटा सिर, हड्डियों को चूर-चूरकर नदी में बहाया, फिर… जानकर सहम उठेंगे आप!

Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देवर ने भाभी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पहले कुल्हाड़ी से सिर काटा। फिर शव को जलाकर हड्डियों को चूर-चूरकर नदी में बहा दिया…

जशपुर। Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने भाभी के प्रेमी की हत्या कर दी। करीब चार महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अनिरुद्ध दास का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह पूरा मामला मामला थाना कांसाबेल का है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने बहुत ही शातिर और क्रूर तरीके अपनाए। आरोपी ने वारदात के बाद शव को जला दिया। इतना ही नहीं उसने पकड़े जाने के डर से हड्डियों को चूर-चूर कर नदी में बहा दिया था। 4 महीने बाद जंगल से मिली हड्डियों के टुकड़ों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

जानें पूरा मामला…

इस सनसनीखेज और नृशंस हत्याकांड का खुलासा करते हुए जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम अनिरुद्ध दास उम्र 40 साल थी। अनिरुद्ध सरगुजा जिले के लिचिरमा गांव का रहने वाला था। पिछले साल 20 नवंबर 2024 को अपने घर से रघुनाथपुर कहकर निकला था, लेकिन कभी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन चार महीने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जशपुर पुलिस ने हार नहीं मानी।

पुलिस टीम को जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुम व्यक्ति अनिरुद्ध दास का श्याम पैंकरा के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था जो कभी-कभी उससे मिलने उसके घर आता-जाता था। इस कारण श्याम पैंकरा अनिरुद्ध दास से रंजिश रखता था तथा मौका देखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाया था। इसी बीच 20 नवंबर 2024 को मृतक शाम करीब 08:00 बजे मुंडाटोली कांसाबेल महिला के घर के पास आया तब श्याम पैंकरा प्रदीप उर्फ पीलु, कुन्दन पैंकरा तीनों उसे देखकर पप चोर है, कहकर पकडे़ और रोड से अलग ले जाकर हाथ-मुक्का तथा पत्थर से बेदम पिटाई की।

Read More: नाबालिग से 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, महीनों तक नोंचता रहा बेटी का जिस्म, गर्भवती हुई तो… पढ़े दरिंदगी की खौफनाक कहानी

आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटा सिर

मारपीट के दौरान अनिरूद्ध दास बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे जमीन में जोर से पटक दिया फिर साईज पत्थर से सिर को पहले कुचल दिया और टांगी से गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया गया। जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए तिरपाल और रस्सी ले आया। इसके बाद लाश को तिरपाल में लपेटकर स्कॉर्पियो में रखकर कोतबा के अंबा कछार के घने जंगल में दफना दिया। वहीं, अंबा कछार से दो ढाई किलोमीटर दूर जाकर सिर को जमीन में दफना दिया। फिर वहां से घर लौट आया।

हड्डियों को चूर-चूरकर नदी में बहाया

वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद श्याम पैंकरा ने धड़ को जलाए हुए स्थान पर जाकर देखा तो वहां मृतक के चप्पल और हड्डियों के अवशेष नजर आ रहे थे जिसे वह बोरे में भरकर अपने घर ले आया और अपने घर की बाड़ी में जलाने का प्रयास किया। हड्डियों के नहीं जलने पर उसे नाले में ले जाकर बहा दिया और फिर सिर को भी गड्ढे से निकालकर जलाने की कोशिश की लेकिन हड्डियों के नहीं जलने पर उसे बेलाघाट के जंगल में ले जाकर पहाड़ी से फेंक दिया।

हड्डियों को चूर करने में पिता ने की मदद

जांच के दौरान पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को मारपीट के बारे में बताया। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की गई, लेकिन सभी पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन गांव वालों से पूछताछ में जब उन्होंने घटना वाले दिन श्याम और अन्य आरोपियों की मौजूदगी की बात कही। इसी बीच पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म को कबूल कर लिया। इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जब हड्डियां पूरी तरह जल नहीं पाई, तो शयाम उसे घर ले आया। घर में श्याम जब सिर की हड्डियों को चूर कर रहा था, तभी उसके पिता दिलबंधु साय पैंकरा (70) ने उसे देख लिया। इस पर उसके पिता ने सिर हड्डियों के चूर को बेला घाट के खंडहर में छिपाने में श्याम की मदद की।

ये आरोपी गिरफ्तार

आरोपीगण मृतक अनिरूध्द दास को महिला से अवैध संबंध के रंजिश के कारण मारपीट की नृशंस हत्या कर साक्ष्य छिपाने, शव को जला कर नष्ट किए जाने के अपराध के सबूत पाए जाने से श्याम पैंकरा पिता दिलबंधु साय पैंकरा उम्र 30 वर्ष, प्रदीप उर्फ पीलु उम्र 32 वर्ष, कुन्दन पैंकरा उम्र 34 वर्ष, गोलू राज पैंकरा उम्र 24 वर्ष, दिलबंधु साय उम्र 70 वर्ष सभी निवासी कांसाबेल मुडाटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर को गिरतार किया गया है।

Related articles