Thursday, April 3, 2025

Breaking news: दोहरा हत्याकांड के तत्काल बाद हटाए गए सूरजपुर एसएसपी एमआर आहिरे, प्रशांत ठाकुर होंगे नए एसपी

Breaking news: राज्य शासन के गृह पुलिस विभाग ने जारी किया आदेश एसएसपी एमआर आहिरे को बनाया गया यातायात पुलिस उप महानिरीक्षक

रायपुर। Breaking news: सूरजपुर के एसएसपी एमआर आहिरे को हटा दिया गया है। उन्हें रायपुर वापस बुलाया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय रायपुर यातायात का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं सूरजपुर के नए एसपी की कमान 5वीं बटालियन (Breaking news) जगदलपुर के सेनानी प्रशांत कुमार ठाकुर को सौंपी गई है। यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अवर सचिव गृह पुलिस विभाग डीएस ध्रुव ने जारी किया है।

हम आपको बता दें कि सूरजपुर के कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Breaking news) कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिसिया संरक्षण देने के आरोप लगे थे। इस आरोप के बाद हालांकि आईजी अंकित गर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामले की जांच भी चल रही है। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों (Breaking news) तक को हर माह रिश्वत देता था। इसी बीच गृह पुलिस विभाग द्वारा एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया।

Also Read: Shankargarh golikand: पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई उपसरपंच को गोली मारने वाले 2 सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, जमीन का था विवाद

Related articles

Jeet