Wednesday, April 2, 2025

Breaking news: अब अंबिकापुर में युवक की हत्या, शहर के नेपाल लॉज के पास झाड़ियों में मिली लाश, पहुंची पुलिस

Breaking news: शहर वासियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, अभी तक लाश की नहीं हो पाई है शिनाख्त

अंबिकापुर। Breaking news: अंबिकापुर शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित नेपाल लॉज के पास एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव (Breaking news) लॉज के बगल में ही स्थित झाड़ियां में मिला है। चेहरे पर चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

बुधवार की सुबह कोठी घर से लगे नेपाल लॉज के पास एक युवक की झाड़ियों में पड़ी हुई लाश (Breaking news) देखी गई। लॉज के पास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियां से शव को बाहर निकाला। अज्ञात युवक का शव रक्त रंजित हालत में था। उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी शिनाख्तगी में लगी हुई है।

Also Read: Double murder accused Kuldeep arrested: प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपी कुलदीप साहू झारखंड से गिरफ्तार, बलरामपुर पुलिस ने दबोचा

Breaking news: हत्या कर फेंका गया है शव

पुलिस में मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया युवक के हत्या की आशंका (Breaking news) जताई गई है। यह भी कहा जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसका शव किसी ने झाड़ियां में फेंक दिया है।

Related articles

Jeet