Thursday, April 3, 2025

Breaking news: इसी माह होगा मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का उद्घाटन! तिथि तय, शिलालेख लगाने का आया आदेश

Breaking News: Ambikapur Airport: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर, दरिमा का जल्द होगा उद्घाटन, पूर्व में 26 सितंबर को शुभारंभ की तय हुई थी तिथि

अंबिकापुर। Breaking news: Ambikapur Airport: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को हो सकता है। इसके लिए ऑफिशियल मेल भी आ चुका है। मेल में (Breaking News) इस बात का जिक्र किया गया है कि अंबिकापुर एयरपोर्ट पर शिलालेख लगाने का काम शुरू किया जाए और विमामन सेवा के अधिकारियों को तैयारी की जानकारी दी जाए। यह सरगुजा वासियों के लिए खुशखबरी है।

मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा की उद्घाटन तिथि (Breaking news) कई बार टल चुकी है। सरगुजा वासी यहां से विमानन सेवा शुरू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पिछले माह ही यहां सफलतापूर्वक प्लेन ने लैंडिंग की थी।

Air service

इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो सकती है। 26 सितंबर को संभावित तिथि भी तय कर दी गई थी। लेकिन यह बात भी हवा हवाई ही निकली। अब फिर से उद्घाटन की तिथि निर्धारित की गई है।

Also Read: Carmel School Ambikapur: कार्मेल स्कूल पर सख्ती, कलेक्टर ने कक्षा संचालन की अनुमति निरस्त करने शिक्षा विभाग के सचिव को लिखा पत्र

Breaking news: 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है तिथि

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की ओर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ एसडी शर्मा को मेल के माध्यम से सूचित किया गया है कि वे अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए शिलालेख लगाने की तैयारी करें। 21 अक्टूबर को उद्घाटन (Breaking news) की तिथि तय की गई है।

Related articles

Jeet