Wednesday, April 2, 2025

Breaking news: मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन का फिर बदल गया डेट, इस तारीख को दोपहर 3 बजे का तय किया गया है समय

Ambikapur Airport inaugration date: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा के उद्घाटन की तिथि की हुई घोषणा, एयरपोर्ट डायरेक्टर रायपुर से तैयारी को लेकर आया मेल

अंबिकापुर। Ambikapur Airport inaugration date: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के उद्घाटन का डेट एक बार फिर बदल गया है। फिर एक नई तिथि की घोषणा ( Breaking news) कर दी गई है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने उद्घाटन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन को मेल भेजा है। इसके अनुसार 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे उद्घाटन का समय तय किया गया है।

darima airport sarguja

ई मेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम वाराणसी एयरपोर्ट पर 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे (Breaking news) होगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट को इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ने कहा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वॉल का साइज 16:9 के अनुपात में होगा। वहीं अंबिकापुर एयरपोर्ट प्रबंधन को यहां की पूरी तैयारियां दोपहर 2.50 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read : Double murder accused Kuldeep arrested: प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपी कुलदीप साहू झारखंड से गिरफ्तार, बलरामपुर पुलिस ने दबोचा

Breaking news: ये है E mail

गौरतलब है कि पूर्व में 26 सितंबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन का हो हल्ला हुआ था। इस तिथि के टलने के बाद 5 दिन पूर्व ही एयरपोर्ट डायरेक्टर ने 21 अक्टूबर को नई तैयारियां करने मेल भेजा था। अब फिर से नया डेट रिलीज किया गया है।

Related articles

Jeet