Thursday, September 19, 2024

Breaking News: अंबिकापुर से रेणुकूट जा रही छाबड़ा बस खेत में पलटी, मच गई चीख पुकार, 40-45 यात्री थे सवार

0 अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर फुलीडूमर घाट से उतरते समय स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को निकाला बाहर

बलरामपुर। अंबिकापुर से रेणुकूट जा रही यात्रियों से भरी छाबड़ा बस मंगलवार की सुबह फुलीडूमर घाट के पास खेत में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। यह देख पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर छाबड़ा बस क्रमांक सीजी 15 डी के 4366 मंगलवार की सुबह रेणुकूट जा रही थी। रास्ते में बस में और यात्री सवार हो गए, जिससे यात्रियों की संख्या करीब 40 से 45 हो गई थी।

बस बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलीडूमर घाट को पार कर जैसे नीचे उतरने लगी कि अचानक बस का स्टेरिंग जाम हो गया। इससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।

इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आईं। गनीमत रही की बस की स्पीड काफी कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दूसरी बस से किया गया रवाना

बस पलटने की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने पुलिस कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला।

हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई थीं, जिन्हें बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद दूसरी बस से सभी यात्रियों को रवाना किया गया।

Related articles

spot_img