Friday, September 20, 2024

Video: एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रंगे हाथों दबोचा

0 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के युवक समेत अन्य लोगों से पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के नाम पर मांगे थे 5-5 हजार रुपए, एसीबी से उन्होंने की थी शिकायत

अंबिकापुर। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पासपोर्ट ऑफिस में पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बलरामपुर-रामानुजगंज के दोलंगी निवासी एक युवक समेत अन्य लोगों ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी। उन्होंने बताया था कि ऑफिसर द्वारा उनसे 5-5 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है।

अंबिकापुर के मुख्य डाकघर परिसर में पासपोर्ट दफ्तर में संकट मोचन राय जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने आने वाले लोगों से 5-5 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। नहीं देने पर उन्हें दौड़ाया जा रहा था।

इसकी शिकायत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम दोलंगी निवासी इसरार अंसारी समेत अन्य 4 युवाओं ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। युवकों ने बताया कि उन्हें एक महीने से ऑफिसर द्वारा कोई न कोई गलती बताकर चक्कर कटवाया जा रहा है।

उसके द्वारा उसने 5-5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने उसे पकडऩे की योजना बनाई थी।

रिश्वत के रुपए लेते ही दबोचा

तय कार्यक्रम के अनुसार एसीबी की टीम पासपोर्ट ऑफिस में आस-पास ही आम व्यक्ति की तरह तैनात थी। इधर शिकायतकर्ता व अन्य युवक जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत के 8 हजार रुपए देने पहुंच गए।

एसीबी की टीम ने उक्त रुपयों में केमिकल लगा दिया था। फिर जैसे ही शिकायत कर्ता ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रुपए दिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। टीम उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Related articles

spot_img