Wednesday, April 2, 2025

Breaking news: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डबरी में जा गिरी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, पहुंची पुलिस

Breaking news: राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम लडूवा के पास हुआ दर्दनाक हादसा, घायल को राजपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुर। Breaking news: बलरामपुर जिले के राजपुर कुसमी मार्ग पर शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क छोड़ खेत में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान हो गई है।

बताया जा रहा है स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 6255 में सवार 7 लोग बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम लरीमा से सूरजपुर जा रहे थे। रात करीब 8.30 बजे राजपुर कुसमी मार्ग पर ग्राम लडूवा के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो सड़क छोड़ डबरी में जा गिरी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं। इनमें पिता व उसकी 2 बेटियां भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

Also Read: Gambling: जुए के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पुलिसकर्मी, आप नेता, समेत 11 जुआरी गिरफ्तार

Breaking news: ये हैं मृतक

मृतक लरिमा से सूरजपुर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को बरामद कर राजपुर अस्पताल की मार्चयुरी में रखवा दिया है। वहीं घायल ड्राइवर बालकेश्वर का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्तगी कर ली है। मृतकों में संजय मुंडा, उसकी 2 बेटियां चंद्रावती व कृति, उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगलदास पिता घनश्याम व भूपेंद्र पिता हरिलाल शामिल हैं।

लॉक हो गई थी स्कॉर्पियो

डबरी में गिरने के बाद स्कॉर्पियो ऑटोमेटिक लॉक हो गई थी। इस वजह से उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर तहसीलदार, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को डबरी से बाहर निकलवाया गया।

Related articles

Jeet