Thursday, April 3, 2025

Breaking news: 2 बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर हुआ हादसा

Huge Road accident: अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग पर कल्याणपुर के पास हुआ हादसा, पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया शव

अंबिकापुर। अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग पर कल्याणपुर के पास सोमवार की देर शाम दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक किशोर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया। यहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

सूरजपुर जिले के कल्याणपुर से लगे ग्राम अखोरा निवासी अरमान 30 वर्ष अपने चचेरे भाई तिलक 15 वर्ष के साथ सोमवार की देर शाम 7 ग्राम सकालो बाजार आ रहा था।

दोनों कल्याणपुर के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से लौट रहे बाइक सवार केरता निवासी अजय बखला 30 वर्ष से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को डायल 112 की टीम ने अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां मंगलवार की अलसुबह तीनों की मौत हो गई।

परिजनों में पसरा मातम

हादसे में चचेरे भाइयों व एक अन्य युवक की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया।

Related articles

Jeet