Monday, March 10, 2025

Breaking: जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के बीच हंगामा, नेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, मौके पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक अग्रवाल

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर आई है। यहां उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई।

सरगुजा। Breaking News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर आई है। यहां उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह यह मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान यह घटना घटित हुई। चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। गाली-गलौज से शुरू हुई यह बहस देखते ही देखते हाथापाई में उतर आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद सभी सदस्यों को जनपद सभा में पहुंचाया गया।

Read More: Liquor Shops Closed: शराब प्रेमियों को बड़ा झटका! इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

देखें VIDEO

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव जनपद परिसर पहुंचे

विवाद की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS बाबा) और विधायक राजेश अग्रवाल भी जनपद परिसर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को शांत करा दिया है। वहीं जानकारी मिली है कि कुछ ही देर में जनपद सदस्य अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

Related articles

Mishra Sweets