Bookies arrested: मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के जय स्तंभ चौक स्थित बुकी के घर पर मारा छापा, मेन हैंडलर फरार
अंबिकापुर। सट्टे का अवैध कारोबार अंबिकापुर शहर में भी जमकर फल फूल रहा है। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के जय स्तंभ चौक स्थित एक मकान से 4 सटोरियों को गिरफ्तार (Bookies arrested) किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए नगद, करीब 80 मोबाइल, और करोड़ों की सट्टा पट्टी बरामद किया है। पुलिस जब छापा मारने पहुंची तो मेन हैंडलर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शहर के जय स्तंभ चौक निवासी सुधीर गुप्ता बड़े स्तर पर सट्टा खेलाता है। वह क्रिकेट, फुटबाल समेत अन्य मैचों में करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाता है। इसी बीच सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर से सुधीर गुप्ता (Bookies arrested) द्वारा सट्टा खेलाए जाने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में उसके घर पर छापा (Bookies arrested) मारा। इस दौरान सट्टा खेला रहे 4 सटोरिए दबोचे गए। जबकि मुख्य बुकी फरार हो गया।
Also Read : Electric scooter fire: चाबी ऑन करते ही इलेक्ट्रिक स्कूटी में लग गई आग, जान बचाकर भागा सवार, देखें वीडियो
Bookies arrested: 70 से अधिक मोबाइल जब्त
पुलिस ने मौके से 70 से अधिक मोबाइल, 70 बैंक खाता, डेढ़ लाख रुपए कैश समेत करोड़ों का सट्टा पट्टी (Bookies arrested) जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस को पता चले कई सटोरियों के नाम
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सटोरियों (Bookies arrested) ने शहर में सट्टा खेला रहे कई अन्य सटोरियों के नाम बताए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इनके खिलाफ कब कार्रवाई करती है।