Tuesday, December 3, 2024

Bomb threat in air india : एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क और इंडिगो की 2 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb threat in air india एयरलाइन की ओर से धमकी की पुष्टि नहीं की गई है।हवई अड्डे के अधिकारियों को विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। विमान को सुरक्षित रवाना जाएगा।

नई दिल्ली . Bomb threat in air india महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में उतारा गया।विमान के उड़ान भरने के बाद मिली धमकी को देखते हुए विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है।इसके कुछ देर बाद इंडिगों की मुंबई-मस्कट और मुंबई-जेद्दा उड़ानों में भी बम की धमकी मिल गई।

यह भी पढ़ें : Head constable wife and daughter murder: गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर जलाने के बाद घेरा थाना, टीएस सिंहदेव ने भाजपा से मांगा जवाब

उड़ान भरने के तुरंत बाद मिली धमकी

Bomb threat in air india न्यूयॉर्क के लिए विमान ने सोमवार तड़के 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जिसके तुरंत बाद उसे धमकी मिली।धमकी मिलने के बाद जानकारी विमान के पायलट को दी गई और विमान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया। Bomb threat in air india एयरलाइन की ओर से धमकी की पुष्टि नहीं की गई है।हवई अड्डे के अधिकारियों को विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। विमान को सुरक्षित रवाना जाएगा।

Bomb threat in air india बम की धमकी

इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, मुंबई-मस्कट (6E 1275) और मुंबई-जेद्दा (6E 56) उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों विमानों को तुरंत अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर जांच की जा रही है। Bomb threat in air india प्रवक्ता ने कहा, प्रोटोकॉल के तहत विमानों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। हालांकि, अभी कुछ नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें :Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

पहले भी हो चुकी है आपातकालीन लैंडिंग

इससे पहले भी लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया था।विमान के शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला था, जिस पर बम Bomb threat in air india होने का संदेश लिखा था, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई।घटना के दौरान विमान में 290 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets