Bollywood news: अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार कृति सैनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब प्रशंसा हुई।
Bollywood news: अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार कृति सैनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब प्रशंसा हुई। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।अब शाहिद फिल्म ‘देवा’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रोशन एंड्रयूज ने संभाली है।अब नए साल के मौके पर ‘देवा’ से शाहिद की पहली झलक सामने आ चुकी है।
Bollywood news 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
सामने आए पोस्टर में शाहिद का धांसू अवतार दिख रहा है। वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे है। इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। देवा’ का निर्माण विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कर रहे हैं। यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।