Tuesday, April 1, 2025

Boby deol crying : जानिए क्यों फूट फूटकर रोने लगे बॉबी देओल, काले चश्मे के पीछे छुपाए आंसू, बुरे वक्त में बड़े भाई की कौन सी बात बुरी लग गई, देखिए वीडियो…

जाने-माने अभिनेता boby deol बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है।

बॉलीवुड डेस्क। जाने-माने अभिनेता boby deol बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है। boby deol दरअसल, हाल ही मे बातचीत करते हुए बॉबी ने अपने बुरे दौर को याद किया। इस दौरान बॉबी के साथ उनके भाई और दिग्गज अभिनेता सनी देओल भी मौजूद थे। boby deol अपने रोते हुए छोटे भाई को संभाला और उन्हें चुप कराया।

यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर ने ‘Animal 3’ पर लगाई मुहर, बताया कब शुरू होगी सीक्वल की शूटिंग, स्टोरी क्या होगी

boby deol ने बुरे दौर पर की बात

boby deol ने कहा, मेरी वजह से परिवार मुश्किल दौर से गुजरा है। हम एक-दूसरे से बहुत करीब हैं, हम साथ रहते हैं और मुझे पता है कि मुझे दर्द से गुजरते देखकर वे भी दर्द से गुजर रहे थे और वे कुछ नहीं कर सकते थे। बस बात यही है कि जिंदगी में हार मत मानो। काम के मोर्चे पर बात करें तो boby deol जल्द ही ‘हाउसफुल 5’, ‘अल्फा’, ‘थलापथी 69’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Related articles

Ekanath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- टकले का दोन फॉल, पब्लिसिटी पाने का सस्ता तरीका

Ekanath shinde controversy जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री...
Jeet