Sunday, December 29, 2024
Home Blog Page 6

Municipal elections: नगर निगम अंबिकापुर के ये 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, बाकी के वार्डों की जानिए स्थिति

0

Municipal elections: नगर निगम और नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, वर्ष 2011 के अनुसार 1 लाख 25 हजार से ज्यादा है जनसंख्या

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव (Municipal elections) के लिए आरक्षण की प्रक्रिया प्रदेश भर में 19 दिसंबर को पूरी की गईं। इसी प्रकार अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। सरगुजा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विलास भोस्कर और नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप ने इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया।

नगर निगम अंबिकापुर (Municipal elections) के 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें 1 सीट अजा वर्ग, 3 सीट अजजा वर्ग, 4 सीट ओबीसी व 8 सीटें सामान्य वर्ग की शामिल हैं। यानी 33 प्रतिशत वार्डों में महिलाएं चुनाव लड़ेंगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अंबिकापुर नगर निगम की जनसंख्या 1 लाख 25 हजार 392 है। वर्तमान में निगम (Municipal elections) में 48 वार्ड हैं। जनसंख्या के हिसाब से 4.39 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति तथा 21.04 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्धारित है।

ऐसे में 2 वार्डों को अनुसूचित जाति तथा 10 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगे। हम आपको बता दें कि भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक 45 और वार्ड क्रमांक 33 में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या सबसे अधिक है।

ऐसे में इन दोनों वार्डों (Municipal elections) को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। नियमानुसार एक तिहाई सीट महिला के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। लॉटरी पद्धति से वार्ड क्रमांक 33 को महिला के लिए आरक्षित किया गया।

10 वार्ड अजजा के लिए आरक्षित, 3 महिलाओं के खाते में गईं

शहर के 10 वार्ड पर (Municipal elections) अजजा वर्ग के अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। जिन वार्डों में अजजा वर्ग के प्रत्याशी मैदान में रहेंगे, उनमें वार्ड क्रमांक 4, 5, 8, 9, 10, 11, 14, 46, 47, व 48 शामिल हैं। इसमें भी एक तिहाई अर्थात 3 वार्ड, वार्ड क्रमांक 4, 10 व 47 महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

Municipal elections: पिछड़ा वर्ग के खाते में गए 12 वार्ड

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2, 12, 16, 19, 22, 24, 28, 30, 32, 37, 40 व 42 ओबीसी के लिए आरक्षित किए गया है। इसमें एक तिहाई वार्डों के लिए लॉटरी निकली गई। इसमें वार्ड क्रमांक 16, 22, 32 व 37 महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

इसके अलावा वार्ड क्रमांक 13, 17, 18, 21, 25, 35, 43 व 44 महिलाओं के लिए आरक्षित (Municipal elections) की गई हैं। इसके अलावा शेष वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Commissioner order: रिटायरमेंट से 24 दिन पहले कमिश्नर ने पलट दिया कलेक्टर का ये आदेश, जमकर हो रही चर्चा

0
Commissioner order
Surguja Commissioner GR Churendra

Commissioner order सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने जारी किया आदेश, कमिश्रर के आदेश जारी करने के 1 महीने पहले ही कलेक्टर ने जारी किया था आदेश

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने करीब 1 महीने पहले जारी आदेश को पलट दिया है। इस आदेश (Commissioner order) को लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल कमिश्रर 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। रिटायरमेंट से 25 दिन पहले उनके द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। कमिश्नर ने मंडल संयोजक का प्रभार बदलकर दूसरे को मंडल संयोजक बनाने का आदेश जारी किया है। इस तरह से प्रभार बांटने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।

Commissioner order
Order copy

हम आपको बता दें कि सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने 31 अक्टूबर को आदेश (Commissioner order) जारी कर अंबिकापुर के प्राइमरी स्कूल चोरकाकछार के प्रधान पाठक सुरेंद्र सिंह (हॉस्टल अधीक्षक पहाड़ी कोरवा आश्रम बालक घंघरी) को प्रभारी मंडल संयोजक के पद पर कार्य करने कहा था।

इसके बाद से सुरेंद्र सिंह मंडल संयोजक के पद पर कार्यरत थे। इसी बीच सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र (Commissioner order) ने 6 दिसंबर को एक आदेश जारी कर कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग अंबिकापुर के आदेश को पलटते हुए अतिक्रमित कर अपास्त कर दिया।

उन्होंने मंडल संयोजक सुरेंद्र सिंह को उनके मूल पदस्थापना स्थान पर कार्य करने का आदेश जारी कर दिया। उनकी जगह उन्होंने अंबिकापुर विकासखंड के मिडिल स्कूल मोतीपुर में पदस्थ प्रधान पाठक टीएलबी कमलेश कुमार सिंह को मंडल संयोजक के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया।

Also Read: Air service start: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि पहुंचे अंबिकापुर

Commissioner order: रिटायरमेंट से पहले पलटा कलेक्टर आदेश

कमिश्नर जीआर चुरेंद्र 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। इससे पूर्व उनके द्वारा कलेक्टर के आदेश को पलटते हुए मंडल संयोजक का प्रभार किसी और को देने पर सवाल (Commissioner order) उठने लगे हैं।

Commissioner order
Surguja Commissioner GR Churendra

कमिश्नर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सरगुजा को कमलेश कुमार सिंह से मंडल संयोजक अंबिकापुर के कार्यों का संपादन कराने का आदेश भी दिया है। इसे लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।

Air service start: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि पहुंचे अंबिकापुर

0

Air service start: लंबे समय से चली आ रही सरगुजा अंचल के लोगों का सपना हुआ पूरा, सप्ताह में 3 दिन चलेगी फ्लाइट, फ्लाई बिग ने जारी किया शेड्यूल

अंबिकापुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर अंबिकापुर के लिए रवाना किया। पहले यात्री के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज पत्नी को सीएम ने बोर्डिंग का पास दिया। (Air service start) इसके साथ ही रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर और अंबिकापुर से रायपुर तक के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है। यह सरगुजा अंचल के लोगों के लिए काफी खुशी की बात है। वर्षों पुराना उनका यह सपना आज साकार हो गया।

सीएम विष्णुदेव ने X पर कहा कि छत्तीसगढ़ अब विकास की उड़ान भरने को तैयार है। हमारी सरकार की पहल (Air service start) और केंद्र सरकार की ‘रीजनल कनेक्टिविटी योजना’ के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है।

मात्र 999 रुपए में सुलभ और किफायती यात्रा की सेवा समय की बचत और नए अवसरों का द्वार खोलेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Ambikapur Air Service

हम आपको बता दें कि अंबिकापुर से बिलासपुर (Air service start) और बिलासपुर से रायपुर तक और इसी रूट पर वापसी सप्ताह में 3 दिन होगी। इसके लिए सप्ताह के हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का निर्धारित है। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

फिलहाल 999 रुपए का किराया तय किया गया है। विमान सेवा (Air service start) शुरू होने से सरगुजा क्षेत्र के लोग भी अब आसानी से और काम समय में राजधानी से लेकर महानगरों तक पहुंच सकेंगे। सबसे ज्यादा फायदा मरीजों को होगा, जो कम समय में ही रायपुर, बिलासपुर पहुंच जायेंगे।

सीएम ने चिंतामणि को दिया बोर्डिंग पास

विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमान टेकऑफ़ को वाटर सेल्यूट दिया गया। आज प्रारंभ हुई विमान सेवा के पहले यात्री के रूप में सांसद चिंतामणि महाराज पत्नी के साथ सवार हुए। उन्हें मुख्यमंत्री साय ने बोर्डिंग पास (Air service start) देकर कहा कि आज आपने इतिहास बना दिया। आप इस रूट के पहले यात्री है, आपको शुभकामनाएं। इस अवसर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजु, संचालक विमानन विभाग संजीव झा, फ्लाई बिग कंपनी के सीएमडी संजय मांडविया उपस्थित थे।

Air service start: ये है विमान सेवा का शेड्यूल

फ्लाइबिग (Air service start) ने अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार –

रायपुर-अंबिकापुर विमान सुबह 9.00 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और 10.15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी।
अंबिकापुर-बिलासपुर 10.40 एएम अंबिकापुर से उड़ान भरेगी तथा 11.35 एएम पर बिलासपुर पहुंचेगी।
बिलासपुर-अंबिकापुर 12.00 पीएम बिलासपुर से उड़ान भरेगी और 12.55 पीएम अंबिकापुर पहुंचेगी
अंबिकापुर-रायपुर 1.20 पीएम अंबिकापुर से उड़ान भरेगी और 2.35 पीएम रायपुर पहुंचेगी।

Air service start

सरगुजा से हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सपत्नीक प्रथम यात्री के रूप में अन्य यात्रियों (Air service start: के साथ अंबिकापुर पहुंचे। सांसद चिंतामणि महाराज ने सरगुजा वासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Air service start

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर स्थित दरिमा एयरपोर्ट को हवाई सेवा के लिए चयन के बाद यहां आवश्यक अधोसरंचना का उन्नयन किया गया। अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। आज सरगुजा से हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है, जिससे पूरे सरगुजावासियों का हवाई सेवा का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी हवाई सेवा रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर तय हुई है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही इसे वाराणसी और रांची के लिए भी शुरू किया जाए।

Breaking News: एसपी ने 186 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, 1 एसआई, 1 एएसआई, 27 प्रधान आरक्षक और 157 आरक्षक शामिल, देखें पूरी लिस्ट

0

Breaking News: प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है आदेश, तत्काल संबंधित थाने, चौकियों में ज्वाइन करने के दिए गए हैं निर्देश

अंबिकापुर। सरगुजा में एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर (Police transfer) आदेश जारी किया गया है। इसमें 1 एसआई , 1 एएसआई, 27 प्रधान आरक्षक और 157 आरक्षकों (Breaking News) के नाम शामिल हैं। एसपी योगेश पटेल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से ये आदेश जारी किए हैं। जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, उन्हें तत्काल संबंधित थाने और चौकियों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये है पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट:

Ambikapur Air Service: 19 दिसंबर से शुरु होगी रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा, पहली फ्लाइट से आएंगे सांसद चिंतामणि

0
Ambikapur Air Service

Ambikapur Air Service: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने की थी मुलाकात, पीएम मोदी ने अक्टूबर में किया था वर्चुअल उद्घाटन

अंबिकापुर. रायपुर-अंबिकापुर हवाई यात्रा 19 दिसंबर से शुरु होगी। पहली फ्लाइट (Ambikapur Air Service) से स्वयं सांसद रायपुर से अंबिकापुर आएंगे और सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इस संबंध में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट कर मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई यात्रा शुरू किए जाने के संदर्भ में चर्चा थी। इसके बाद से सेवा शुरू होना प्रस्तावित है।

सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Ambikapur Air Service) राममोहन नायडू से भेंट कर सरगुजा क्षेत्र के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई यात्रा शुरू किए जाने के संदर्भ में चर्चा की गई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनाम से भी इस मामले पर विस्तृत चर्चा की।

Ambikapur Air Service

मुलाकात के दौरान ज्ञात हुआ कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हवाई अड्डा कोड, जिसे स्थान पहचानकर्ता के रूप में भी जाना जाता है, प्राप्त ना होने के कारण ही विमान संचालन (Ambikapur Air Service) में विलंब हो रहा है।

सांसद ने उक्त विषयों को ध्यान में लाते हुए तत्काल इन्हें दूर करने का अनुरोध किया है। साथ ही इस संबंध में अतिरिक्त व्यय होने पर अपने वेतन से राशि देने एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से पूर्ति करने की बात कही।

पीएम मोदी ने किया था वर्चुअल उद्घाटन

दरिमा एयरपोर्ट (Ambikapur Air Service) से हवाई सेवा शुरु होने का लंबे समय से लोगों का इंतजार था। 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। यहां से 72 सीटर विमान सेवा शुरु होना प्रस्तावित है।

Ambikapur Air Service

Ambikapur Air Service: 80 करोड़ की लागत से बना है एयरपोर्ट

अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट (Ambikapur Air Service) में एयर स्ट्रीप का उन्नयन भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट 365 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

यह एयरपोर्ट 3 सीवीएफआर कैटेगरी का है। इसमें 72 सीटर विमान लैंड कर सकता है। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के अनुसार किया गया है।

Drunk Doctor: सूरजपुर शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल का डॉक्टर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा, लड़खड़ाते हुए मरीजों को देखा, कैमरे की नजर में आते ही मुंह छुपाने लगा, देखिए वीडियो

0

Drunk Doctor छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की खबर नई नहीं है, लेकिन अब धऱती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।

सूरजपुर। Drunk Doctor छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की खबर नई नहीं है, लेकिन अब धऱती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। Drunk Doctor सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात एक डाक्टर नशे में धुत मिला।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

Drunk Doctor

Drunk Doctor हॉस्पिटल में एडमिट है नवजात बच्चे

Drunk Doctor गौरतलब है छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों की खबर आए दिन सुर्खियां बनाती है, लेकिन यह पहली बार है कि शासकीय अस्पताल में तैनात कोई डाक्टर ऑन ड्यूटी शराब पीते हुए मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय अस्पताल में तैनात डाक्टर नशे में अस्पताल में पहुंचता है। जिससे वहां इलाज कराने आए गर्भवती महिलाए बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है। Drunk Doctor मामले पर जब अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मामले पर चुप्पी साध ली है।

Marry Christmas: क्रिसमस से जुड़ी 5 सबसे विचित्र परंपराएं, जिन्हें जानकार नहीं रुकेगी आपकी हंसी

0

Marry Christmas क्रिसमस ईसाइयों का सबसे खास त्योहार है, जिसकी लोकप्रियता दुनियाभर में फैली हुई है। यह पर्व ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

ख़बरनवीस डेस्क। Marry Christmas क्रिसमस ईसाइयों का सबसे खास त्योहार है, जिसकी लोकप्रियता दुनियाभर में फैली हुई है। यह पर्व ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दौरान सैंटा आकर बच्चों को तोहफे बांटते हैं।आम तौर पर लोग क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री सजाते हैं, प्रार्थना करते हैं और पार्टी करते हैं। हालांकि, दुनियाभर में इस त्योहार से जुड़ी कई विचित्र और अजीबो-गरीब परंपराएं निभाई जाती हैं।इनके बारे में जानकार आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

झाड़ू को छिपाना Marry Christmas

Marry Christmas नॉर्वे में क्रिसमस के दौरान एक विचित्र परंपरा निभाई जाती है, जो सुनने में अजीब लगती है।इस त्योहार की पूर्व संध्या पर लोग सोने से पहले अपने घरों के सारे झाड़ू छिपा देते हैं। इस परंपरा के पीछे एक पौराणिक कहानी छिपी हुई है। Marry Christmas यहां के लोगों का मानना है कि इस दिन झाड़ू न छिपाने से चुड़ैलें और शरारती आत्माएं उन्हें चुराकर ले जाती हैं।

लकड़ी को पॉटी करवाना

Marry Christmas स्पेन के कैटेलोनिया क्षेत्र के लोग क्रिसमस से पहले लकड़ी का एक लंबा टुकड़ा लाकर उसमें कैंडी, फल और मेवे भरते हैं।क्रिसमस की शाम को पूरा परिवार मिलकर इस लकड़ी को पीटता है, जब तक उससे सारा खाना बाहर न आ जाए। Marry Christmas वे लकड़ी को पॉटी कराने की रस्म निभाते हैं और घर को पॉटी करती हुई मूर्तियों से सजाते हैं।इस दौरान वे गाना गाते हैं, ‘अगर तुम पॉटी नहीं करोगे, तो हम तुम्हें छड़ी से मारेंगे।

KFC खाना

Marry Christmas आम तौर पर क्रिसमस के दिन पल्म केक, टर्की और कैंडी जैसे व्यंजन खाए जाते हैं। हालांकि, जापान के लोग इस त्योहार पर KFC खाने की परंपरा निभाते हैं।केंटकी फ्राइड चिकन (KFC) एक फास्ट फूड कंपनी है, जो तला हुआ चिकन बेंचती है। Marry Christmas क्रिसमस के दिन जापानी लोग KFC आउटलेट के बाहर कतार में खड़े होते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं।कंपनी के मैस्कॉट कर्नल सैंडर्स की मूर्तियों को सैंटा के अवतार में सजाया जाता है।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

जूतों में कैंडी भरना

दुनियाभर के बच्चे यह बात मानते हैं कि क्रिसमस पर सैंटा उन्हें तोहफे देते हैं। इसी आस के साथ जर्मनी में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। Marry Christmas दरअसल, 5 दिसंबर की रात को सभी बच्चे अपने घर के बाहर अपने जूते रखते हैं। अगर वे साल भर अच्छा बरताव करते हैं, तो सुबह उनके जूते कैंडी से भरे हुए मिलते हैं। Marry Christmas हालांकि, अगर वे बुरा बरताव करते हैं तो, सैंटा जूते में एक सूखी लकड़ी रख देते हैं।

बकरी और भालू की तरह तैयार होना

रोमानिया में एक सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है, जिसमें क्रिसमस के दिन भालू की तरह तैयार होना शामिल होता है।नवयुवक भालू की वेशभूषा पहनते हैं और एक खास नृत्य करते हैं, जिसमें नए साल के प्रतीक के रूप में भालू की मृत्यु और पुनर्जन्म को दर्शाया जाता है। Marry Christmas इसके अलावा, क्रिसमस की शाम को एक आदमी रंग-बिरंगी बकरी वाली वेशभूषा में तैयार होता है और नाचते-कूदते हुए लोगों को डराने का प्रयास करता है।

Congress : फिलिस्तीन के बाद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में टांगा बैग, आखिर क्या है इस बैग में…

0

Congress प्रियंका बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों के समर्थन में बैग टांगकर संसद पहुंची थीं। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बैग टांगकर परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

ख़बरनवीस डेस्क। Congress केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में अपने तरह-तरह के बैग से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। सोमवार को फिलिस्तीन लिखे बैग को टांगकर उन्होंने विवाद को जन्म दिया, तो मंगलवार को बांग्लादेश के समर्थन में बैग को थामकर विरोधियों को चुप करा दिया। Congress प्रियंका बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों के समर्थन में बैग टांगकर संसद पहुंची थीं। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बैग टांगकर परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

Congress क्या लिखा था बैग पर?

सोमवार को प्रियंका फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं, जिसमें शांति का प्रतीक कबूतर बना हुआ था। Congress इससे प्रियंका ने फिलिस्तीन में युद्ध रोकने और शांति बनाने का संदेश दिया था। मंगलवार को प्रियंका जिस बैग के साथ दिखीं उसमें लिखा था, बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों। Congress बता दें कि प्रियंका ने सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया था।

Accident: डिप्टी कलेक्टर की कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, जानिए साहब से क्या दिया तर्क

0

Accident डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

बालोद। Accident डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्चुरी के पास डिप्टी कलेक्टर की कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

बीजापुर में पदस्थ है साहब

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अलख राम के रूप में हुई, जो ग्राम बोगर, भानुप्रतापपुर का निवासी था। Accident हादसा तब हुआ जब डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, Accident जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

Accident बंपर में फंस गई कार

यह हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के सामने इंजन के पास जाकर फंस गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। Accident वहीं बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Accident पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

University exam : नामांकन के फेर में हजारों विद्यार्थियों के एनईपी सेमेस्टर परीक्षा आवेदन अटके, नहीं दे पाएंगे परीक्षा

0

University exam विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया, जिससे नियमित के साथ साथ प्राइवेट परीक्षा के परीक्षार्थी भी आवेदन करने से चूक गए।

भिलाई . University exam हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की एनईपी सेमेस्टर परीक्षा का नामांकन पोर्टल बंद होने से सैकड़ों विद्यार्थी अपना परीक्षा आवेदन नहीं भर पा रहे हैं। नामांकन के बिना आवेदन करने में आ रही समस्या को देखते हुए सोमवार को विद्यार्थियों का हुजूम विश्वविद्यालय में उमड़ पड़ा। विद्यार्थियों ने नामांकन पोर्टल दोबारा से शुरू करने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया, जिससे नियमित के साथ साथ प्राइवेट परीक्षा के परीक्षार्थी भी आवेदन करने से चूक गए।

University exam साल बर्बाद होने का डर

इसके अलावा कई बार विश्वविद्यालय की वेबसाइट में आई दिक्कतों की वजह से भी नामांकन नहीं हो पाया। University exam दरअसल, हेमचंद विश्वविद्यालय ने दो सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 से 11 दिसंबर तक नामांकन का पोर्टल खोला था, जिसमें बहुत से परीक्षार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए। हालांकि इसमें सिर्फ नियमित विद्यार्थियों को मौका दिया गया था। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के नामांकन आवेदन जमा नहीं हुए। University exam अब परीक्षार्थियों को नामांकन नहीं होने से साल बर्बाद होने का डर सता रहा है। इसी के मद्देनजर सोमवार को परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। सभी नामांकन पोर्टल को दोबारा चालू करने हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा।

यह भी पढ़ें : Tiger rescue: नगर निगम क्षेत्र में घूम रही बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, बेहोशी की हालत में ले गए अचानकमार टाइगर रिजर्व, देखें Video

परीक्षा आवेदन भी सिर्फ 18 तक

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय University exam की अधिसूचना के मुताबिक एनईपी प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी और बीकॉम नियमित व प्राइवेट विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन के लिए ३० नवंबर से १५ दिसंबर तक मोहलत दी गई थी। इसके अलावा सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ १६ से १८ दिसंबर तक मौका दिया गया है। इस तरह अब इन विद्यार्थियों के पास परीक्षा आवेदन करने दो दिनों का समय शेष है। University exam अमूनन हर साल विवि आवेदन की तिथि को कई बार बढ़ाता है। इस साल भी ऐसी ही उम्मीद है, लेकिन यदि दो दिनों में नामांकन का रास्ता खुलता है तो वंचित हुए विद्यार्थियों के पास समय पर आवेदन का विकल्प होगा।

नामांकन पोर्टल शुरू करने से भी अब कोई फायदा नहीं होगा। एनईपी के नए नियम से निजी और स्वाध्यायी दोनों के ही इंटरनल असेसमेंट जरूरी है। University exam विश्वविद्यालय इस बारे में प्राचार्यो से चर्चा करेगा। यदि गुंजाइश बनती है और कॉलेज इनके इंटनरल कराने की रजामंदी देते हैं तो ही नामांकन पोर्टल को एक दिन के लिए दोबारा खोला जा सकता है, अन्यथा नहीं।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय