Friday, December 27, 2024
Home Blog Page 3

Encounter : पंजाब के खालिस्तानी वांटेड को पुलिस ने यूपी में किया ढेर, तीनों को मारी गोली, उसके बाद…

0

Pilibhit encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

लखनऊ। Pilibhit encounter उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया। Pilibhit encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

Pilibhit encounter मृत घोषित किया

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए। Pilibhit encounter गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

चलाया गया ज्वाइंट ऑपरेशन

Pilibhit encounter इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं। इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए। Pilibhit encounter सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने खुद लीड किया।

तीनों थे खालिस्तानी आतंकवादी

गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी तीनों खालिस्तानी आतंकवादी थे। शनिवार, 21 दिसंबर को जिले के कलानौर पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था। Pilibhit encounter हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Gamblers arrested: जुए के अंतरराज्यीय फड़ पर पुलिस का छापा, 9 जुआरियों से 6.32 लाख रुपए जब्त, जंगल में सजी थी महफिल

0
Gamblers arrested
9 gamblers who were arrested

Gamblers arrested: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा, फड़ स्थल से जुआरियों की कार, बाइक व मोबाइल भी जब्त

सूरजपुर। सूरजपुर जिले की रमकोला पुलिस ने शनिवार की रात जंगल में जुए के फड़ (Gamblers arrested) पर छापा मारकर अंतरराज्यीय गिरोह के 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए के अलावा कार, बाइक व मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की। पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। जुआरियों में बलरामपुर व कोरिया जिले के अलावा मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली व बैढऩ के जुआरी भी शामिल हैं।

सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ के जंगल में जुए का बड़ा फड़ चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी बीच एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रमकोला पुलिस ने शनिवार की रात जुए के अंतरराज्यीय गिरोह (Gamblers arrested) को पकड़ा है। एसएसपी ने पुलिस की एक टीम का गठन किया और जंगल की घेराबंदी कराई।

Gamblers arrested
Seized gamblers bike and car

पुलिस की टीम ने वेश बदलकर पैदल मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे खोड़ जंगल में रात में छापा मारा। अचानक पुलिस को अपने बीच पाकर जुआरियों (Gamblers arrested) के होश उड़ गए। उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

Also Read: 3 died in road accident: सडक़ हादसे में पति-पत्नी व पुत्र की मौत, क्रिसमस मनाने बेटे को शहर से ले जा रहे थे घर

Gamblers arrested: 9 जुआरियों से 6.32 लाख बरामद

पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों (Gamblers arrested) को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने रघुनाथनगर, कोरिया जिला व मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले का होना बताया।

Gamblers arrested
Seized Rupees and mobile

पुलिस ने जुआरियों से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए नकद, 1 कार, 6 बाइक व 9 मोबाइल जब्त की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।

Also Read: Christmas 2024: कभी सोचा है क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं…

ये हैं गिरफ्तार किए गए 9 जुआरी

गिरफ्तार जुआरियों (Gamblers arrested) में मध्यप्रदेश के सिंगरौली विंध्यनगर निवासी आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू 34 वर्ष, शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद 52 वर्ष, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार 50 वर्ष, प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास 53 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन 50 वर्ष,

Gamblers arrested
9 gamblers who were arrested

रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमेशपुर निवासी गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज 45 वर्ष, मध्यप्रदेश के बैढऩ निवासी अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल 51 वर्ष, मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम मलिया निवासी उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू 34 वर्ष व ग्राम आसनडीह, रघुनाथनगर निवासी अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद 52 वर्ष निवासी शामिल हैं।

3 died in road accident: सडक़ हादसे में पति-पत्नी व पुत्र की मौत, क्रिसमस मनाने बेटे को शहर से ले जा रहे थे घर

0
3 died in road accident
Mother and son

3 died in road accident: 7 वर्षीय बेटा अंबिकापुर में मौसी के घर पर रहकर करता था पढ़ाई, स्कूल में छुट्टी होने के बाद लेने आए थे माता-पिता, एनएच पर रात में हुआ हादसा

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर में शनिवार की रात बोलेरो ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पति-पत्नी अपने मासूम पुत्र को क्रिसमस की छुट्टी में अंबिकापुर स्थित मौसी के यहां से घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे से एक परिवार की क्रिसमस त्यौहार की खुशियां मातम में बदल (3 died in road accident) गईं। बताया जा रहा है कि तीनों को रात में घर जाने से रिश्तेदार ने मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया। वहीं रविवार की सुबह पीएम पश्चात तीनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

3 died in road accident
Accidental Bolero

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला निवासी राजेश खेस्स 31 वर्ष अपनी पत्नी ईश्वरी 28 वर्ष के साथ शनिवार की दोपहर अंबिकापुर आया था। शहर से लगे ग्राम खैरबार निवासी राजेश की साली पूजा केरकेट्टा के घर पर रहकर उसका 7 वर्षीय पुत्र सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूलों में क्रिसमस व ठंड की छुट्टी हो गई है, इस वजह वे राजेश व उसकी पत्नी बेटे (3 died in road accident) को घर ले जाने आए थे।

वे गांव में ही क्रिसमस त्योहार मनाने वाले थे। रात करीब साढ़े 10 बजे तीनों बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। इसी बीच करीब 11 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर में सामने से तेज रफ्तार (3 died in road accident) में आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूजी 4617 ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों सडक़ पर जा गिरे।

Also Read: Sunny leone: सनी लियोन ने भी भरा महतारी वंदन योजना का फार्म, हर महीने एक हजार रूपए भी लिए, अब…

पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्से में आई गंभीर चोट के कारण राजेश व उसके पुत्र शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ईश्वरी गंभीर रूप से घायल (3 died in road accident) हो गई। सूचना मिलते ही रघुनाथपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया।

3 died in road accident
Medical college hospital

यहां इलाज के दौरान देर रात पौने 2 बजे उसने भी दम तोड़ दिया। रविवार को पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सडक़ हादसे में पति-पत्नी व पुत्र की मौत से उनके परिजनों व सिलसिला गांव में मातम पसर गया है।

Also Read: BJP भाजपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाति पर क्या गलत कह गई, मचा बवाल, देखिए वीडियो…

3 died in road accident: साली ने कहा था- सुबह चले जाइएगा

जब राजेश अपनी पत्नी के साथ बेटे शुभम को लेने साली के घर आया था तो घर में खुशी का माहौल था। सबने यही सोचा था कि क्रिसमस साथ मिलकर मनाएंगे। वे रात करीब 10.30 बजे बाइक (3 died in road accident) से सिलसिला जाने निकल रहे थे।

इस दौरान साली ने यह कहकर उन्हें मना किया कि रात बहुत हो गई है, रातभर रुक जाइए, फिर सुबह चले जाइएगा। लेकिन राजेश नहीं माना और वह पत्नी और बेटे को लेकर रात में ही निकल गया। इसी दौरान यह अनहोनी हो गई।

Cg viral video : दुनिया का सबसे बड़ा ईनाम है मां, कार के नीचे आए बछड़े को बचाने दौड़ कर सामने आ खड़ी हुई गाय, जब तक बछड़ा नहीं निकला, चालक को हिलने तक नहीं दिया, देखिए वीडियो…

0

Cg viral video वायरल वीडियो इंसानों के लिए बड़ा संदेश देता है। यह संदेश उन लोगों के लिए है, जो दुर्घटना में घायल इंसानों की मदद करने से कतराते हैं, लेकिन पीड़ित का वीडियो बनाकर व्यूज कमाने से नहीं चूकते हैं।

रायगढ़। Cg viral video जिले में बेजुबान गौवंशों का एक दिल छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है, जो किसी का भी दिल पिघलाने के लिए काफी है। आज के दौर जब सड़क दुर्घटना में घायल इंसानों को मदद पहुंचाने के लिए लोग तैयार नहीं होते हैं, ऐसे में वायरल हो रहा वीडियो इंसानोंं के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है। वायरल वीडियो इंसानों के लिए बड़ा संदेश देता है। Cg viral video यह संदेश उन लोगों के लिए है, जो दुर्घटना में घायल इंसानों की मदद करने से कतराते हैं, लेकिन पीड़ित का वीडियो बनाकर व्यूज कमाने से नहीं चूकते हैं। मौजूदा दौर में एक जानवर की संवदेनाओं को दर्शाता यह वीडियो इंसानों को एक बार सोचने के लिए जरूर मजबूर कर देगा।

Cg viral video

घसीटता हुआ निकला कार चालक

रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ जिले में रविवार सुबह एक कार चालक ने सड़क पर खड़े बछड़े को टक्कर मार दी। Cg viral video टक्कर से बछड़ा नीचे गिर गया, लेकिन कार चालक नहीं रूका और निर्दयता से बछड़े को घसीटते हुए वह आगे बढ़ गया, लेकिन यह नजारा देख दूसरे गौवंशों ने दौड़कर कार को घेर लिया और Cg viral video  बछड़े को आसन्न मौत से बचा लाए।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

बछड़े का पैर टूट गया

बताया जाता है कि स्टेशन की तरफ से आ रही कार द्वारा टक्कर मारने से बछड़ा नीचे गिर गया और तेज रफ्तार कार के बोनट में फंस गया था, जिससे बछड़े के पेट में चोट आई है और उसका एक पैर टूट गया है। Cg viral video  घायल बछड़े के उपचार के लिए वहां मौजूद लोग अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

BJP भाजपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाति पर क्या गलत कह गई, मचा बवाल, देखिए वीडियो…

0

BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़. BJP जिले में इन दिनों वायरल वीडियो का दौर जारी है। भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी पर शिकायतों के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी बीच भाजपा नेत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह समाज पर जातिगत टिप्पणी करते दिख रहीं। BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। BJP वहीं महिला नेत्री ने FIR को गलत ठहराते हुए कहा, बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की जा रही, जो बिल्कुल गलत है।

Bjp latest video

डाटा एंट्री ऑपरेटर से गलत व्यवहार

BJP दरअसल महिला नेत्री हेम कुंवर नायक का कहना है कि वह क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड से संबंधित काम के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत पहुंची थी। राशन कार्ड संबंधित जानकारी मांगे जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ उठाने की कोशिश की  साथ ही उन्हें गाली देने के लिए उकसाते हुए वीडियो बनाया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उससे सब कुछ स्पष्ट है। BJP बावजूद बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

BJP ने नहीं दी प्रतिक्रिया।

जनपद कर्मचारी नारद कुर्रे ने महिला नेत्री पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। फिलहाल इस पूरे घटना में विभागीय अधिकारियों के बजाए कर्मचारी ने ही मामला दर्ज कराया है।BJP  पुलिस शिकायत पर जांच से पहले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Sunny leone: सनी लियोन ने भी भरा महतारी वंदन योजना का फार्म, हर महीने एक हजार रूपए भी लिए, अब…

0

Sunny leone हाल ही में सामने आए एक मामले में, योजना के तहत “सनी लियोन पत्नी जॉनी सिंस” के नाम पर ₹10,000 की राशि 10 महीनों में एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई।

भिलाई. Sunny leone महतारी वंदन योजना में सनी लियोन पत्नी जॉनी सिंस के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग, ₹10,000 ट्रांसफर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना, जो गरीब और कमजोर महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी, अब एक चौंकाने वाले विवाद में फंस गई है। Sunny leone हाल ही में सामने आए एक मामले में, योजना के तहत “सनी लियोन पत्नी जॉनी सिंस” के नाम पर ₹10,000 की राशि 10 महीनों में एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।

क्या है मामला?

मामला बस्तर के तालुर का है, जहां इस फर्जी लाभार्थी का नाम पंजीकृत किया गया।
• लाभार्थी क्रमांक: MVY006535575
• नाम: सनी लियोन
• पति का नाम: जॉनी सिंस
• पता: बस्तर, तालुर

योजना के तहत हर महीने ₹1,000 की राशि ट्रांसफर की गई, जिससे कुल ₹10,000 का भुगतान हुआ।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

Sunny leone योजना पर उठे सवाल

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था, लेकिन इस मामले ने योजना की पारदर्शिता और प्रशासनिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
• क्या वास्तव में “सनी लियोन Sunny leone पत्नी जॉनी सिंस” नाम की कोई महिला मौजूद है?
• या यह पूरी तरह से फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग है?

सरकार की प्रतिक्रिया और जांच के आदेश

घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
• सभी लाभार्थियों की सूची की समीक्षा की जाएगी।
• दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

क्या है महतारी वंदन योजना?

यह योजना 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता प्रदान करना है।

योजना की प्रमुख विशेषताएं:

1. हर महीने ₹1,000 की सहायता राशि।
2. राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
3. केवल पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है:
4 छत्तीसगढ़ की निवासी।
5 आयु 21 वर्ष या अधिक।
6 गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन।
7 परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।

विपक्ष का हमला

विपक्ष ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण बताया है। Sunny leone विपक्ष का कहना है कि ऐसी घटनाएं गरीबों और जरूरतमंदों के हक को छीनने का काम करती हैं।

योजना की साख पर सवाल

महतारी वंदन योजना, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही थी, अब फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गई है। Sunny leone सरकार के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा कि वह यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और योजना का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे।

Air service: रायपुर-अंबिकापुर विमान की दरिमा एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग, लौटा वापस, यात्री हुए परेशान, सामने आई ये वजह

0

Air service : रायपुर से यात्रियों को लेकर आया था अंबिकापुर, वहीं अंबिकापुर के भी यात्री रायपुर जाने पहुंचे थे एयरपोर्ट

अंबिकापुर। रायपुर से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पर पहुंचा फ्लाईबिग का 19 सीटर विमान शनिवार को लैंड नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि दरिमा एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता बादलों की वजह से 3 किलोमीटर से भी कम थी, इस वजह से विमान को लैंड नहीं किया जा सका। ऐसे में विमान को वापस ले जाना पड़ा। वहीं अंबिकापुर की भी यात्री रायपुर जाने के लिए दरिमा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। विमान के लैंड नहीं करने से यात्रियों को भी वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर अंबिकापुर विमान देरी से उड़ा था, इसकी वजह वहां भी दृश्यता कम होना बताया गया है।

5 किमी होनी चाहिए दृश्यता

बताया जा रहा है कि विमान को लैंड करने के लिए किसी भी एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता कम से कम 5 किलोमीटर की होनी चाहिए, जबकि शनिवार को मौसम खराब होने की वजह से एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता ढाई से 3 किलोमीटर ही थी।

एयरपोर्ट के आसपास 2 से 3 चक्कर लगाने के बाद भी विमान नहीं उतर पाया। दृश्यता की वजह से विमान को लैंड करना संभव नहीं था। सुरक्षा की दृष्टि से इसे वापस ले जाना पड़ा।

19 दिसंबर को शुरू हुई है हवाई सेवा

गौरतलब है कि रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा 19 दिसंबर को शुरू हुई है। फ्लाइबिग की 19 सीटर विमान फिलहाल यात्रियों को लाना, ले जाना कर रही है। हवाई सेवा शुरू होने की तीसरे ही दिन मौसम खराब होने की वजह से यात्री परेशान हुए। बताया जा रहा है कि रायपुर एयरपोर्ट पर भी उतरने वाली और वहां से रवाना वाले होने वाली कई फ्लाइट काफी देर से उड़ान भर पाईं।

Christmas 2024: या कभी सोचा है क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं…

0

ख़बरनवीस डेस्क। Christmas Day प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मोत्सव को मनाने का अवसर है क्रिसमस। यह उत्सव लोगों के जीवन में शांति, सद्भावना और करुणा का संचार करता है। Christmas इस दिन को पूरी दुनिया में ईसा मसीह के जन्म की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। यह हर साल 25 दिसंबर को होता है। इस दिन लोग चर्च जाते हैं जहां भक्तों के लिए मसीह के अच्छे काम को याद करने के लिए कई कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाती है।

भावनाएं होती है मजबूत

लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। प्रभु यीशु मसीह शांति, सद्भाव और आशा के प्रतीक थे। Christmas क्रिसमस मानवीय मूल्‍यों का त्‍यौहार है। यह त्‍यौहार आपसी प्‍यार और जीवन को एक त्‍यौहार में बदलने और उसे साझा करने की भावना को मजबूत बनाता है। क्रिसमस का यह त्‍यौहार देश और पूरी दुनिया में भाईचारे और मानवता को बढ़ावा देने की भावना को प्रेरित करता है।

क्या है Christmas का इतिहास?

क्रिसमस Christmas के दिन गिरजाघरों में लोग एकत्रित होकर प्रभु यीशु के दर्शन करते हैं और यीशु की जन्म गाथा की सुंदर झांकियों का आनंद लेते हैं व प्रभु की आराधना करते है।  क्रिसमस के इतिहास की बात करें तो हमेशा से ही इतिहासकारों में इसको लेकर मतभेद रहा है। कई जानकारों के अनुसार यह त्योहार प्रभु यीशु के जन्म के बाद से मनाया जाने लगा।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

तो वहीं कईयों का मानना है कि ये उत्सव यीशु के जन्म के पूर्व से ही मनाया जा रहा है। Christmas कुछ इतिहासकार ऐसा मानते हैं कि क्रिसमस पर्व रोमन त्योहार सैंचुनेलिया का नया रूप है। कहा जाता है कि जब ईसाई धर्म की स्थापना हुई तो उसके बाद से लोगों ने यीशु को ही अपना ईश्वर मानकर सैंचुनेलिया पर्व को ही क्रिसमस Christmas  डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया।

यह भी है मान्यता

वहीं एक और मान्यता के अनुसार पहले धर्म के अधिकारी 25 दिसंबर के दिन को Christmas क्रिसमस डे मनाने के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि ये रोमन त्योहार का दिन था, जिसमें लोग सूर्य देव की पूजा करते थे। उनका मानना था कि इसी दिन सूर्य का जन्म हुआ था। लेकिन जब ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार होने लगा तो ऐसा माना गया कि प्रभु यीश ही सूर्य देव के अवतार हैं और Christmas फिर इस तरह से यीशू की पूजा होने लगी।

Constable Recruitment :  हथेली पर लिखा- पुलिस भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला हो रहा, अधिकारी को बचाने कर्मचारी को फंसाया और आरक्षक ने लगा ली फांसी…

0

Constable Recruitment शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

राजनांदगांव. Constable Recruitment छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर राजनांदगांव एसपी के एफआईआर (FIR) के बाद शनिवार को एक संदिग्ध कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Constable Recruitment भर्ती प्रक्रिया से किया अलग

Constable Recruitment फिजिकल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी के सामने आने के बाद आरक्षक को संदिग्ध मानते हुए उसे चल रही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए Constable Recruitment सीबीआई जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

हाथ में लिखा सुसाइडल नोट

मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे। शनिवार को उनके परिजनों के महासमुंद से आने के बाद ही उनका शव फंदे से उतारा गया। मृतक ने अपने बांयें हाथ में एक सुसाइडल नोट लिखा है कि अधिकारी को बचाने के लिए कर्मचारी को फंसाया जा रहा है। Constable Recruitment अपनी हथेली पर आरक्षक ने लिखा है कि कर्मचारी को फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें सब इनवाल्ब है। आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बडिय़ां उजागर हुई है।Constable Recruitment  इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग ने लालबाग थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

Fire in feet : बच्चों ने खेल-खेल में पैरावट में लगाई आग, 7 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत, सदमे में पूरा परिवार

0

Fire in feet यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी।

जशपुर. Fire in feet छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बच्चों का खेल-खेल में आग लगाना एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हो गया। शनिवार को पैरावट की आग में जलकर एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। Fire in feet आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम Fire in feet

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस, दमकल की गाड़ी और एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। Fire in feet जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया। वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है। Fire in feet मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का निवासी पहला नवाटोली है।

मौत के बाद पसरा मातम

खेल-खेल में बच्चे की जान जाने से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का क्रिसमस के पहले मासूम की मौत से रो-रोकर बुरा हाल हो गया। Fire in feet वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जाएगी।