Thursday, December 26, 2024
Home Blog Page 2

Curroption in CG : पीएम आवास से घर बना रही गरीब महिला के प्लॉट में बिजली विभाग ने गाड़ दिया पोल, अब हटाने मांग रहे 6 लाख, वेतन मात्र 5600, कैसे चुकाएगी?

0

Curroption in CG कहते है अपना खुद का आवास होना हर किसी का एक सपना होता है, ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार जो मकान बनवाना चाहते थे।

दुर्ग। Curroption in CG दुर्ग के रहने वाला परिवार बीते एक साल से अपने ही जमीन से खंभा हटवाने बिजली विभाग और कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा है। परिवार का कहना है निजी प्लॉट में पहले बिजली विभाग ने खंभा गाड़ दिया, अब उसे हटाने के हमसे ही पैसे क्यों मांग रहे है। कहते है अपना खुद का आवास होना हर किसी का एक सपना होता है, ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार जो मकान बनवाना चाहते थे।

Curroption in CG उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान बन कर सामने आया लाखों हितग्राहियों ने इस आवास योजना का लाभ लेकर अपने सपने पूरे किए। दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में किराय के मकान में रहने वाली अष्टशिला वासनिक भी ख़ुद के जमीन पर मकान बनवाना चाहती है। लेकिन बिजली विभाग की Curroption in cg एक गलती ने उसके सपने पर पानी फेर दिया है।

Curroption in CG: मांग रहे पैसे, वो भी 6 लाख

दअरसल अष्टशिला वासनिक के पास दुर्ग के जयंती नगर में एक जमीन है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने पैसा स्वीकृत हुआ है। Curroption in cg लेकिन उनके जमीन पर बिजली विभाग ने अपना खंभा गाढ़ दिया है, अब जब तक ये खंभा हटेगा नहीं मकान बनना शुरू नहीं होगा। प्रार्थी महिला बिजली पोल को हटवाने बीते एक साल से बिजली विभाग और कलेक्टर के चक्कर काट रही है।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका कहना है वो स्कूल में प्यून का काम करती है उसे 2000 रुपए मासिक वेतन मिलता है। Curroption in cg उनके पति कबाड़ी खरीदते और बेचते है किराय के मकान में 2 बच्चों के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर हो रहा है ऐसे में बिजली विभाग उस पोल को हटाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग कर रहा है। अगर उसके पास इतने पैसे होते तो वो प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान क्यों बनवाती।

नहीं दिखाई जरूरी दस्तावेज

वहीं महिला के आरोप पर बिजली विभाग ने भी अपनी सफाई दी,अधीक्षण अभियंता सिटी तरुण कुमार ठाकरे ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। Curroption in CG महिला से जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जो कि उसने नहीं दिए,6 लाख रुपए की डिमांड पर कहा कि उनसे किसने पैसे की डिमांड किसने की हमें नहीं पता।

New Year Party में जाने से पहले जान लीजिए सरकार की ये गाइड लाइन, वरना पड़ेगा महंगा…

0

New Year Party बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए।

रायपुर। नव वर्ष आगमन के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा रायपुर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों की बैठक ली गई। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्त, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन उपस्थित थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए।

New Year Party: पहले देनी होगी जानकारी

नव वर्ष के दौरान संचालकों द्वारा आयोजित कराने वाले समस्त कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से अनुमति ली जाए। साथ ही कार्यक्रम में कितने व्यक्ति शामिल हो रहे है, कौन सेलीब्रेटी है तथा किस प्रकार का कार्यक्रम है, की जानकारी भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

नववर्ष में सभी बार/होटल/कैफे/ढ़ाबा/रेस्टॉरेंट आवश्यक रूप से मानको का पालन करेंगे। कार्यक्रम में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही रात्रि 10ः00 बजे के बाद खुले में किसी प्रकार साउंड सिस्टम ना बजाया जाए।

रात एक बजे तक कार्यक्रम

होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार के बाहर चारपहिया/दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करनी होगी। मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग ना किया जाए जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

31th की रात्रि सभी बार/होटल/ढाबा /कैफ़े /कार्यक्रम अनिवार्य तौर पर रात्रि 12.30 बजे से 01.00 बजे के बीच सम्पूर्ण बंद करेंगे। यह सभी सुनिश्चित करेंगे नहीं तो कार्यवाही (New Year Party) की जाएगी।

New Year Party: शराब की गाइडलाइन भी

ऐसे संस्थानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों अथवा चारपहिया वाहनों के अंदर बैठकर लोगों को शराब का सेवन ना कराया जाए, पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। कैफे, ढाबों, होटलों के बाहर पार्किंग में या रोड में गाड़िया खड़ी होती है, जहां लोग शराब पीते है (कैफे, ढाबों, होटलों के प्रश्रय से) चखना/स्नेक्स की सप्लाई करायी जाती है। कुछ पर पिछले दिनों कार्यवाही (New Year Party) भी हुई है।

Head master dismissed: शिक्षा विभाग को सूचना दिए बिना 10 साल से स्कूल नहीं आए प्रधान पाठक, सैलरी आती रही, अब हुए बर्खास्त, जानिए कहां का है मामला…

0
Head master dismissed

Head master dismissed: School Education मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है, जहां गौरेला ब्लॉक में पदस्थ एक प्रधान पाठक और पेंड्रा ब्लॉक में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही। (Head master dismissed) जिले में शिक्षा विभाग ने लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां 3 शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है, तो वहीं एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है, जहां गौरेला ब्लॉक में पदस्थ एक प्रधान पाठक और पेंड्रा ब्लॉक में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।

School Education प्रधान पाठक बर्खास्त

शिकायत के मुताबिक गौरीशंकर दिनकर प्रधानपाठक, (Head master dismissed) प्राथमिक शाला डोगरगढ़ी 18 जून 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना/अनुमति के स्कूल से नदारद थे। School Education नोटिस देने के बाद भी किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है. लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण, गौरीशंकर दिनकर की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

Head master dismissed: 2 सहायक शिक्षक बर्खास्त

(Head master dismissed) उसी तरह से पेंड्रा ब्लॉक के कोटमी कला स्कूल में पदस्थ निवेदिता लदेर, सहायक शिक्षक एल वी प्राथमिक शाला कोटमीकला पर भी एक्शन लिया गया है। 1 जुलाई 2022 से बिना पूर्व सूचना/अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर ये कार्रवाई की गई है।

नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर निवेदिता लदेर को भी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के School Education कारण एक्शन हुआ है.उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए तत्काल सेवा से पदच्युत करने का आदेश जारी किया गया है।

एक शिक्षक को किया गया निलंबित

(Head master dismissed) जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जे पी शास्त्री ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मरवाही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ कन्हैया कौशिक को स्कूल में अमर्यादित, अशोभनीय हरकत और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत के बाद निलंबित किया गया है।

Woman burnt alive: Video: महिला ने 2 माह की बच्ची को गोद में लेकर लगाई आग, जलती हालत में थाने में घुसी, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

0

Woman burnt alive: थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी महिला, बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, इसी वजह से महिला ने उठाया ये कदम

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार की रात थाना परिसर में खुद पर आग (Woman burnt alive) लगा ली। इस दौरान उसकी गोद में 2 माह की उसकी दुधमुंही बच्ची भी थी। जलती हालत में वह दौड़ते हुए थाने के भीतर घुस गई। यह देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। फिर उन्होंने महिला से बच्ची को अलग किया और आग बुझाई। आग से महिला और बच्ची झुलस गईं। पुलिस ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से दोनों को अंबेडकर अस्पताल रायपुर के लिए रेफर कर दिया है।

रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवारपारा निवासी 22 वर्षीय महिला नंदिनी सावरा पति नानकुन सावरा मंगलवार की रात थाने में अपनी 2 माह की बेटी को गोद में लेकर पहुंची। इसी बीच उसने खुद पर डीजल छिड़क लिया और माचिस से आग (Woman burnt alive) लगा ली।

जब उसका शरीर जलने लगा (Woman burnt alive) तो वह चिल्लाती हुई थाने के भीतर घुस गई। यह देख पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गए। फिर उन्होंने तत्काल महिला की गोद से बच्ची को अलग किया और आग बुझाई।

Also Read : Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

Woman burnt alive: महिला और बालिका झुलसी

आग लगाने की घटना (Woman burnt alive) से महिला के शरीर का 15 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया, जबकि बालिका का पैर भी झुलस गया है। फिर पुलिस दोनों को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची, यहां से दोनों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया।

शिकायत लेकर पहुंची थी थाना

बताया जा रहा है कि महिला की अपने पति से झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज करानी पहले ही आग (Woman burnt alive) लगा ली।

Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड: आरोपी भानू बंगाली का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट

0
Akshat Agrawal murder case
Bhanu Bangali

Akshat Agrawal murder case: हत्याकांड की सच्चाई जानने सरगुजा एसपी ने टेस्ट कराने कोर्ट में दिया था आवेदन, हत्याकांड के 4 महीने बाद गुजरात के गांधीनगर में हुआ टेस्ट

अंबिकापुर। 20 अगस्त 2024 को हुए शहर के बहुचर्चित अक्षत अग्रवाल हत्याकांड (Akshat Agrawal murder case) के आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली का नार्को, ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्टर टेस्ट पूरा हो गया है। 2 दिन पहले ही गुजरात के गांधीनगर में उसका ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया। हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। अक्षत अग्रवाल की हत्या की सच्चाई जानने एसपी ने कोर्ट में आवेदन देकर तीनों टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद तीनों टेस्ट कराए गए।

शहर के मनेंद्रगढ़ रोड निवासी अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त की गोली मारकर हत्या (Akshat Agrawal murder case) कर दी गई थी। हत्या के आरोपी भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को पुलिस (Surguja police) ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में उसने अक्षत अग्रवाल द्वारा खुद गोली मारने की सुपारी देने की बात कही थी। यह बात न तो अक्षत के परिजनों व शहरवासियों के गले ही उतर रही थी।

पुलिस के लिए भी यह गले की हड्डी बन चुकी थी। मामले का खुलासा करने और पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया था। लेकिन वह अपनी ही बात पर अडिग था। वहीं हर कोई यह जानना चाह रहा था कि अक्षत ने आखिर खुद की सुपारी क्यों दी?

Akshat Agrawal murder case

पुलिस पर भी मामले का खुलासा करने का दबाव बढ़ रहा था। इसे देखते हुए सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने आरोपी भानु बंगाली उर्फ संजीव मंडल का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्ट टेस्ट कराने कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। आरोपी का नार्को टेस्ट छत्तीसगढ़ में ही हुआ, जबकि 3 दिन पूर्व ही ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्ट टेस्ट गुजरात के गांधीनगर स्थित एफएसएल में किया गया।

Also Read : WhatsApp update: सावधान! नए साल से इन डिवाइसेज में नहीं चलेंगे WhatsApp और सोशल मीडिया ऐप्स.. देखिए कही आपका फोन तो लिस्ट में नहीं है शामिल

Akshat Agrawal murder case: जानिए, क्या था हत्याकांड का मामला

अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त को भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 21 अगस्त की सुबह उसकी लाश शहर से लगे खलिबा के जंगल में कार के भीतर मिली थी।

अक्षत (Akshat Agrawal murder case) के परिजनों और उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने भानु बंगाली को गिरफ्तार किया था। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। पुलिस को उसने बताया था कि उसने अक्षत के सीने में 3 गोलियां मारी हैं। उसने ये भी बताया कि अक्षत ने ही उसे अपनी हत्या करने की सुपारी दी थी।

इसके बदले अक्षत ने उसे 50 हजार रुपए व सोने की चेन दी थी। उसने यह भी बताया था कि अक्षत खुद पिस्टल व कारतूस लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपए, 3 महंगी पिस्टल व 31 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे। ये पिस्टल कहां से आए, इसका पता पुलिस अब तक नहीं लगा पाई है।

Akshat Agrawal murder case
Akshat

परिजनों से भी हुई थी पूछताछ, सीसीटीवी मिला था बंद

हत्याकांड (Akshat Agrawal murder case) की सच्चाई जानने पुलिस ने अक्षत के परिजनों से भी पूछताछ की थी। घटना दिवस का घर का सीसीटीवी कैमरा पुलिस को बंद मिला था। परिजनों का कहना था कि बारिश की वजह से कैमरा खराब हो गया था। वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की किसी साजिश के तहत हत्या की गई है। वह जमीन का कारोबार करना चाहता था, चूंकि आरोपी भानू बंगाली उनका पूर्व कर्मचारी रह चुका था, वह जमीन का भी कारोबार करता था। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

WhatsApp update: सावधान! नए साल से इन डिवाइसेज में नहीं चलेंगे WhatsApp और सोशल मीडिया ऐप्स.. देखिए कही आपका फोन तो लिस्ट में नहीं है शामिल

0

WhatsApp update: WhatsApp के पूरी दुनिया में 295 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप है। कंपनी इसके लिए लगातार नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती है। जल्द ही, वाट्सऐप कई पुराने स्मार्टफोन में काम नहीं करेगी। अगर, आप भी इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपने फोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। Meta का यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 31 दिसंबर 2024 के बाद से करीब 20 स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में…

1 जनवरी से नहीं आएंगे मैसेज

1 जनवरी से यूजर्स इन स्मार्टफोन में न तो वाट्सऐप (WhatsApp update) के जरिए मैसेज भेज सकेंगे और न हीं रिसीव कर पाएंगे। वाट्सऐप ज्यादातर पुराने Android स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा। ये स्मार्टफोन आज से 10 साल पहले लॉन्च हुए थे। वाट्सऐप ने 2013 में लॉन्च हुए Android Kitkat और उसके पहले के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में 31 दिसंबर तक ही वाट्सऐप काम करेगा।

वाट्सऐप (WhatsApp update) के अलावा Meta के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Facebook और Instagram भी इन स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। मेटा ने यह फैसला डिवाइस की सिक्योरिटी को लेकर किया है। नई टेक्नोलॉजी आने के बाद पुरानी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने की जरूरत होती है। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में जरूरी सिक्योरिटी कैपेबिलिटीज नहीं रहती है, जिसकी वजह से उन्हें हैक करना आसान हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को नए स्मार्टफोन में अपग्रेड करने की जरूरत होगी। हालांकि, Android KitKat पर काम करने वाले स्मार्टफोन की संख्यां बेहद कम है। ऐसे में इसका असर ज्यादातर वाट्सऐप यूजर्स पर नहीं पड़ेगा।

इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini
Motorola: Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014
HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601
LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V

Reel Madam Suspension: रील वाली मेडम हुई निलंबित, रील नहीं बनाने पर बच्चों को देती थी गालियां और TC काटने की धमकी

0
Reel Madam Suspension: मामले की शिकायत कुछ स्कूली बच्चों ने बेमेतरा कलेक्टर से की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया

बेमेतरा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका स्कूल के बच्चों पर रील्स (Reel Madam Suspension) बनाने दवाब बनाती थी। रील्स नहीं बनाने पर बच्चों को गन्दी-गन्दी गालियां देती थी साथ ही उन्हें स्कूल से निकालने की भी धमकी देती थी। इस मामले की शिकायत कुछ स्कूली बच्चों ने बेमेतरा कलेक्टर से की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

Reel Madam Suspension: क्या है पूरा मामला

दरसल बेमेतरा जिला में एक शासकीय महिला प्रधान पठक की अजीबो गरीब कारनामा कुछ दिनों पहले सामने आया था|जिसमे शासकीय स्कुल की छात्र छात्राओं ने महिला प्रधान पाठक पर रील्स (Reel Madam Suspension) नहीं बनाने की बात पर छात्र छात्राओं को टीसी काटने और मारपीट करने धमकी देने का मामला सामने आया था जिसके बाद सैकड़ो छात्र-छात्राएं पालक सहित स्कूल की महिला प्रधान पाठक मैडम कुमारी वर्मा की शिकायत लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे

यह भी पढ़े:- Luteri dulhan: ऐसी भी दुल्हन! शादी के बाद पतियों पर लगाती थी संगीन आरोप, फिर वसूलती थी लाखों रुपए, व्यापारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ज्वेलर्स को जाल में फंसाया

और कलेक्टर से छात्राओं मुलाक़ात क़र कार्यवाही (Reel Madam Suspension) की मांग की थी इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधान पाठक मैडम पर रील्स नहीं बनाने पर टीसी काट देने और अश्लील अश्लील गाली और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया था l साथ ही प्रधान पाठक मैडम पर कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी l

रील्स वाली मैडम को किया गया निलंबित

मामला (Reel Madam Suspension) सामने आने के बाद, शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू की गई,और संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने महिला प्रधान पठक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। यह शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, भनसुली में पदस्थ थी, जहां पर शिक्षिका के द्वारा बच्चों से सोशल मीडिया पर रील बनाने का दबाव डाला जाता था।

Luteri dulhan: ऐसी भी दुल्हन! शादी के बाद पतियों पर लगाती थी संगीन आरोप, फिर वसूलती थी लाखों रुपए, व्यापारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ज्वेलर्स को जाल में फंसाया

0

Luteri dulhan: जयपुर पुलिस ने देहरादून से लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार, अब तक कर चुकी हैं 3 शादियां, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

जयपुर। मेट्रोमोनियल साइट पर अमीर लोगों को फंसाने के बाद सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की नाम की युवती उनसे शादी करती थी। इसके बाद उनपर झूठे और संगीन आरोप लगाकर उनसे लाखों रुपए वसूलती थी। व्यापारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ज्वैलरी व्यवसाई को अब तक वह लूट चुकी थी। लूट के शिकार हो चुके पतियों की रिपोर्ट पर पुलिस उसे देहरादून से गिरफ्तार करने के बाद जयपुर ले आई। यहां कोर्ट में पेश किया, अदालत ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जयपुर के मुरलीपुरा थाना प्रभारी कुमार जांगिड़ ने बताया कि सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल ने आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वेलर से शादी करने के बाद उनके खिलाफ गंभीर आरोपों में केस दर्ज करवाए। उसके बाद समझौते के नाम पर उनसे लाखों रुपए ऐंठे। पुलिस का कहना है कि सीमा ने आगरा के व्यापारी से शादी करने के बाद उसके खिलाफ गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई और राजीनामे के नाम पर उससे 75 लाख रुपए वसूल लिए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर वसूले 10 लाख

पुलिस ने बताया कि व्यापारी से शादी तोड़ने के बाद आरोपी सीमा उर्फ निक्की ने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की। कुछ दिन बाद उस पर भी गंभीर आरोप लगाकर समझौते के नाम पर 10 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद उसने जयपुर के एक ज्वेलर से शादी की।

ज्वेलर से कहा- मुझे बिजनेस पार्टनर बनाओ

जयपुर के झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर ने मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए सीमा से संपर्क किया और फरवरी 2023 में शादी की थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद सीमा ने उस पर दबाव बनाया कि वह उसे अपने बिजनेस में पार्टनर बनाए। ज्वेलर ने जब इससे इनकार किया तो सीमा ने उससे विवाद किया और देहरादून चली गई। इस दौरान वह अपने साथ 25-30 लाख रुपये के गहने और कैश भी ले गई।

पुलिस ने देहरादून किया गिरफ्तार

शिकायत के बाद जब पुलिस ने सीमा उर्फ निक्की के पुराने मामले खंगाले खंगाला उन्हें शक हुआ। पता चला कि सीमा ने पहले भी 2 और लोगों से शादी की थी और उन पर गंभीर आरोप लगाकर रुपए वसूल चुकी है। इसके बाद डीसीपी जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देश पर सीमा को गिरफ्तार करने एक टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

अप्राकृतिक संबंध का लगाती थी झूठा आरोप

सीमा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह तलाकशुदा अमीर पुरुषों को निशाना बनाती थी। वह उनसे शादी करती और कुछ दिनों बाद दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक संबंध बनाने के झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज करवा देती थी। फिर समझौते के नाम पर पैसे वसूल कर उन्हे छोड़ देती थी।

Encounter : पंजाब के खालिस्तानी वांटेड को पुलिस ने यूपी में किया ढेर, तीनों को मारी गोली, उसके बाद…

0

Pilibhit encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

लखनऊ। Pilibhit encounter उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया। Pilibhit encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

Pilibhit encounter मृत घोषित किया

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए। Pilibhit encounter गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

चलाया गया ज्वाइंट ऑपरेशन

Pilibhit encounter इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं। इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए। Pilibhit encounter सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने खुद लीड किया।

तीनों थे खालिस्तानी आतंकवादी

गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी तीनों खालिस्तानी आतंकवादी थे। शनिवार, 21 दिसंबर को जिले के कलानौर पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था। Pilibhit encounter हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Gamblers arrested: जुए के अंतरराज्यीय फड़ पर पुलिस का छापा, 9 जुआरियों से 6.32 लाख रुपए जब्त, जंगल में सजी थी महफिल

0
Gamblers arrested
9 gamblers who were arrested

Gamblers arrested: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा, फड़ स्थल से जुआरियों की कार, बाइक व मोबाइल भी जब्त

सूरजपुर। सूरजपुर जिले की रमकोला पुलिस ने शनिवार की रात जंगल में जुए के फड़ (Gamblers arrested) पर छापा मारकर अंतरराज्यीय गिरोह के 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए के अलावा कार, बाइक व मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की। पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। जुआरियों में बलरामपुर व कोरिया जिले के अलावा मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली व बैढऩ के जुआरी भी शामिल हैं।

सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ के जंगल में जुए का बड़ा फड़ चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी बीच एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रमकोला पुलिस ने शनिवार की रात जुए के अंतरराज्यीय गिरोह (Gamblers arrested) को पकड़ा है। एसएसपी ने पुलिस की एक टीम का गठन किया और जंगल की घेराबंदी कराई।

Gamblers arrested
Seized gamblers bike and car

पुलिस की टीम ने वेश बदलकर पैदल मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे खोड़ जंगल में रात में छापा मारा। अचानक पुलिस को अपने बीच पाकर जुआरियों (Gamblers arrested) के होश उड़ गए। उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

Also Read: 3 died in road accident: सडक़ हादसे में पति-पत्नी व पुत्र की मौत, क्रिसमस मनाने बेटे को शहर से ले जा रहे थे घर

Gamblers arrested: 9 जुआरियों से 6.32 लाख बरामद

पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों (Gamblers arrested) को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने रघुनाथनगर, कोरिया जिला व मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले का होना बताया।

Gamblers arrested
Seized Rupees and mobile

पुलिस ने जुआरियों से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए नकद, 1 कार, 6 बाइक व 9 मोबाइल जब्त की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।

Also Read: Christmas 2024: कभी सोचा है क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं…

ये हैं गिरफ्तार किए गए 9 जुआरी

गिरफ्तार जुआरियों (Gamblers arrested) में मध्यप्रदेश के सिंगरौली विंध्यनगर निवासी आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू 34 वर्ष, शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद 52 वर्ष, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार 50 वर्ष, प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास 53 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन 50 वर्ष,

Gamblers arrested
9 gamblers who were arrested

रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमेशपुर निवासी गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज 45 वर्ष, मध्यप्रदेश के बैढऩ निवासी अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल 51 वर्ष, मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम मलिया निवासी उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू 34 वर्ष व ग्राम आसनडीह, रघुनाथनगर निवासी अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद 52 वर्ष निवासी शामिल हैं।